ETV Bharat / international

श्रीलंका में नकाब न पहनें मुस्लिम महिलाएं, उलेमा ने की अपील - श्रीलंका के उलेमाओं की अपील

ईस्टर हमले के बाद श्रीलंका में नकाब पर लगी पाबंदि पर श्रीलंका के उलेमाओं ने मुस्लिम महिलाओं से कहा है कि तक सरकार चेहरा ढकने फिर से इजाजत न दे दे तब तक वो चेहरे पर नकाब न डालें.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:15 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका के उलेमाओं (मुस्लिम धर्मगुरुओं) ने मंगलवार को मुस्लिम महिलाओं से कहा कि जब तक सरकार चेहरा ढकने की फिर से इजाज़त नहीं दे देती तब तक वे चेहरा ढकने वाले नकाब न डालें.

दरअसल, देश में ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद श्रीलंका सरकार ने आपातकाल नियमों के तहत हर तरह के पर्दे पर रोक लगा दी थी.

श्रीलंका के सबसे बड़े मुस्लिम संगठन ऑल सिलॉन जमीयत-उल-उलेमा के प्रवक्ता फाज़िल फारूक ने कहा कि उलेमा को डर है कि मुस्लिम समुदाय को दोबारा हिंसा का निशाना बनाया जा सकता है

बता दें कि अप्रैल में ईस्टर रविवार को हमले के बाद श्रीलंका में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया गया था. इस हमले में 260 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. हमले के लिए दो स्थानीय मुस्लिम समूहों को कसूरवार ठहराया गया था.

फारूक ने मुस्लिम महिलाओं से चेहरे पर नकाब डालने के लिए जल्दबाज़ी नहीं करने को कहा.

उन्होंने कहा कि कुछ महिलाएं बिना नकाब के घरों से ही नहीं निकल रही हैं, क्योंकि उन्हें चेहरा ढकने की आदत है.

पढ़ें- जिहादियों के हमले में चार नाइजीरियाई सैनिकों की मौत : सूत्र

ईस्टर के मौके पर तीन होटलों और तीन गिरजाघरों में सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए थे. इसके बाद श्रीलंका सरकार ने आपातकालीन नियम लागू कर दिए थे.

राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने आपातकालीन कानून का इस्तेमाल करके चेहरा ढकने पर रोक लगा दी थी.

आपातकालीन नियमों को हर महीने बढ़ा दिया जाता था लेकिन सिरिसेना ने पिछले हफ्ते इस कानून की मियाद खत्म होने दी.

कोलंबो: श्रीलंका के उलेमाओं (मुस्लिम धर्मगुरुओं) ने मंगलवार को मुस्लिम महिलाओं से कहा कि जब तक सरकार चेहरा ढकने की फिर से इजाज़त नहीं दे देती तब तक वे चेहरा ढकने वाले नकाब न डालें.

दरअसल, देश में ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद श्रीलंका सरकार ने आपातकाल नियमों के तहत हर तरह के पर्दे पर रोक लगा दी थी.

श्रीलंका के सबसे बड़े मुस्लिम संगठन ऑल सिलॉन जमीयत-उल-उलेमा के प्रवक्ता फाज़िल फारूक ने कहा कि उलेमा को डर है कि मुस्लिम समुदाय को दोबारा हिंसा का निशाना बनाया जा सकता है

बता दें कि अप्रैल में ईस्टर रविवार को हमले के बाद श्रीलंका में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया गया था. इस हमले में 260 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. हमले के लिए दो स्थानीय मुस्लिम समूहों को कसूरवार ठहराया गया था.

फारूक ने मुस्लिम महिलाओं से चेहरे पर नकाब डालने के लिए जल्दबाज़ी नहीं करने को कहा.

उन्होंने कहा कि कुछ महिलाएं बिना नकाब के घरों से ही नहीं निकल रही हैं, क्योंकि उन्हें चेहरा ढकने की आदत है.

पढ़ें- जिहादियों के हमले में चार नाइजीरियाई सैनिकों की मौत : सूत्र

ईस्टर के मौके पर तीन होटलों और तीन गिरजाघरों में सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए थे. इसके बाद श्रीलंका सरकार ने आपातकालीन नियम लागू कर दिए थे.

राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने आपातकालीन कानून का इस्तेमाल करके चेहरा ढकने पर रोक लगा दी थी.

आपातकालीन नियमों को हर महीने बढ़ा दिया जाता था लेकिन सिरिसेना ने पिछले हफ्ते इस कानून की मियाद खत्म होने दी.

ZCZC
PRI ESPL INT
.COLOMBO FES33
LANKA-CLERICS-VEIL
Sri Lankan Islamic clerics seek clarity on face veil ban
         Colombo, Aug 27 (AP) Islamic clerics in Sri Lanka asked Muslim women on Tuesday to continue to avoid wearing face veils until the government clarifies whether they are once again allowed now that emergency rule has ended four months a string of suicide bomb attacks.
         Clerics are wary of the Muslim community being targeted again for violence, as it was in the aftermath of April's Easter Sunday attacks that killed more than 260 people, said Fazil Farook, spokesman for All Ceylon Jammiyyathul Ulama, Sri Lanka's largest group of Islamic clerics.
         Two local radical Muslim groups have been blamed for the attacks.
         Farook urged Muslim women not to rush into wearing their veils again.
         "They have managed in the past and we are asking them to do it the same way," Farook said adding some women have refused to come in public without covering their faces because they had accustomed to it.
         After the Easter attacks on three churches and three tourist hotels, Sri Lanka's government brought the country under emergency rule, giving sweeping search, arrest and detention powers to the military and police.          President Maithripala Sirisena also used the emergency law to issue a decree banning covering faces in all manners, including face veils.
         Emergency rule had been extended each month until last week, when Sirisena allowed the law to lapse. He issued a separate order allowing the military to maintain peace.
         In the wake of the Easter attacks, gangs mostly from majority Sinhalese community attacked mosques and Muslim-owned shops, killing at least one person. Muslims also were subjected to hate speech in public and on social media. (AP)

NSA
08271413
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.