ETV Bharat / international

कोरोना के चलते दूसरे साल भी बेथलहम में क्रिसमस का जश्न फीका - Tony Salman

फिलिस्तीन के बेथलहम शहर में लगातार दूसरे वर्ष क्रिसमस की तैयारी कोरोना वायरस से प्रभावित है. ईसा मसीह के जन्मस्थान में शुक्रवार को लोगों की कम भीड़ और उदास माहौल ने जश्न को फीका किया.

Bethlehem faded due to Corona virus
बेथलहम में क्रिसमस का जश्न फीका
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 6:52 PM IST

बेथलहम: फिलिस्तीन के बेथलहम शहर में लगातार दूसरे वर्ष क्रिसमस की तैयारी कोरोना वायरस से प्रभावित है. ईसा मसीह के जन्मस्थान में शुक्रवार को लोगों की कम भीड़ और उदास माहौल ने जश्न को फीका किया.

इजरायल ने बाहर से आने वाली लगभग सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया है. पश्चिम तट जाने वाले विदेशी आगंतुकों के लिए यही मुख्य प्रवेश बिंदु है. इसके चलते लगातार दूसरे वर्ष अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों ने यहां आने से परहेज किया. यह प्रतिबंध अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के प्रसार को धीमा करने के लिए है, जिसने दुनिया भर में क्रिसमस समारोह को प्रभावित किया है.

बेथलहम के मेयर, टोनी सलमान ने कहा कि शहर आशावादी है कि 2021 पिछले साल के क्रिसमस से बेहतर होगा, जब स्थानीय निवासी भी लॉकडाउन प्रतिबंधों के कारण घर पर रहे थे. सलमान ने कहा, 'पिछले साल, त्योहार डिजिटल तरीके से मनाया गया था लेकिन इस साल यह लोगों की प्रत्यक्ष भागीदारी के साथ होगा.'

पुलिस ने स्काउट बैंड के मांगेर स्क्वायर से मार्च करने से पहले शुक्रवार तड़के बैरिकेड लगा दिए थे. स्काउट बैंड का यह मार्च यरुशलम से रोमन पादरी पियरबतिस्ता पिज़्ज़ाबल्ला के इस पवित्र भूमि पर आगमन से पहले किया गया. पिज़्ज़ाबल्ला को पास के चर्च ऑफ़ द नैटिविटी में रात की विशेष प्रार्थना में शामिल होना है.

ये भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में आए वर्ल्डवाइड मशहूर कोरियाई बैंड BTS के मेंबर सुगा

वहीं यह वह जगह स्थित है जहां पर ईसाइयों का मानना है कि यीशु का जन्म हुआ था. इन बैरिकेड के पास लगभग 100 पर्यटक एकत्रित थे. जिनमें से अधिकतर फलस्तीनी थे.

ये भी पढे़ं: covid-19 : इक्वाडोर में अधिकतर नागरिकों के लिए अनिवार्य होगा टीकाकरण कराना

(भाषा)

बेथलहम: फिलिस्तीन के बेथलहम शहर में लगातार दूसरे वर्ष क्रिसमस की तैयारी कोरोना वायरस से प्रभावित है. ईसा मसीह के जन्मस्थान में शुक्रवार को लोगों की कम भीड़ और उदास माहौल ने जश्न को फीका किया.

इजरायल ने बाहर से आने वाली लगभग सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया है. पश्चिम तट जाने वाले विदेशी आगंतुकों के लिए यही मुख्य प्रवेश बिंदु है. इसके चलते लगातार दूसरे वर्ष अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों ने यहां आने से परहेज किया. यह प्रतिबंध अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के प्रसार को धीमा करने के लिए है, जिसने दुनिया भर में क्रिसमस समारोह को प्रभावित किया है.

बेथलहम के मेयर, टोनी सलमान ने कहा कि शहर आशावादी है कि 2021 पिछले साल के क्रिसमस से बेहतर होगा, जब स्थानीय निवासी भी लॉकडाउन प्रतिबंधों के कारण घर पर रहे थे. सलमान ने कहा, 'पिछले साल, त्योहार डिजिटल तरीके से मनाया गया था लेकिन इस साल यह लोगों की प्रत्यक्ष भागीदारी के साथ होगा.'

पुलिस ने स्काउट बैंड के मांगेर स्क्वायर से मार्च करने से पहले शुक्रवार तड़के बैरिकेड लगा दिए थे. स्काउट बैंड का यह मार्च यरुशलम से रोमन पादरी पियरबतिस्ता पिज़्ज़ाबल्ला के इस पवित्र भूमि पर आगमन से पहले किया गया. पिज़्ज़ाबल्ला को पास के चर्च ऑफ़ द नैटिविटी में रात की विशेष प्रार्थना में शामिल होना है.

ये भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में आए वर्ल्डवाइड मशहूर कोरियाई बैंड BTS के मेंबर सुगा

वहीं यह वह जगह स्थित है जहां पर ईसाइयों का मानना है कि यीशु का जन्म हुआ था. इन बैरिकेड के पास लगभग 100 पर्यटक एकत्रित थे. जिनमें से अधिकतर फलस्तीनी थे.

ये भी पढे़ं: covid-19 : इक्वाडोर में अधिकतर नागरिकों के लिए अनिवार्य होगा टीकाकरण कराना

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.