ETV Bharat / international

बस विस्फोट के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री के दौरे पर चीन ने चुप्पी साधी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) ने हाल में घातक बम विस्फोट को लेकर बीजिंग के आपातकालीन दौरा किए जाने पर चीन ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. हालांकि उसने कहा है कि दोनों देश सच्चाई का पता लगाकर षड्यंत्रकारियों पर शिकंजा कसेंगे.

चीन ने चुप्पी साधी
चीन ने चुप्पी साधी
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 10:36 PM IST

बीजिंग : चीन ने सोमवार को उन अटकलों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) ने हाल में घातक बम विस्फोट को लेकर बीजिंग का आपातकालीन दौरा किया, लेकिन कहा कि दोनों देश निश्चित रूप से सच्चाई का पता लगाएंगे और षड्यंत्रकारियों को न्याय के शिकंजे में कसेंगे. पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम इलाके में चीनी कामगारों को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया गया था.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में रविवार को बिना घोषणा के कुरैशी के दौरे की अफवाहों के बारे में सवालों के जवाब नहीं दिए और कहा कि 'इस बारे में कोई सूचना नहीं है.'

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान ने राजदूत की बेटी को अगवा करने के मामले को शीघ्र सुलझा लेने का वादा किया

चीन ने 14 जुलाई को बस में हुए विस्फोट की जांच के लिए एक विशेष दल पाकिस्तान रवाना किया है. अशांत खैबर पख्तूनख्वा जिले के ऊपरी कोहिस्तान के दासू इलाके में विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई जिसमें नौ चीनी इंजीनियर थे.

झाओ ने कहा, 'चीन काफी चिंतित है और पाकिस्तान में 14 जुलाई को बस में हुए विस्फोट की कड़ी निंदा करता है. इस संबंध में चीन और पाकिस्तान मिलकर काम कर रहे हैं. चीन और पाकिस्तान निश्चित तौर पर सच्चाई का पता लगाएंगे और षड्यंत्रकारियों पर शिकंजा कसेंगे.'

(पीटीआई-भाषा)

बीजिंग : चीन ने सोमवार को उन अटकलों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) ने हाल में घातक बम विस्फोट को लेकर बीजिंग का आपातकालीन दौरा किया, लेकिन कहा कि दोनों देश निश्चित रूप से सच्चाई का पता लगाएंगे और षड्यंत्रकारियों को न्याय के शिकंजे में कसेंगे. पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम इलाके में चीनी कामगारों को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया गया था.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में रविवार को बिना घोषणा के कुरैशी के दौरे की अफवाहों के बारे में सवालों के जवाब नहीं दिए और कहा कि 'इस बारे में कोई सूचना नहीं है.'

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान ने राजदूत की बेटी को अगवा करने के मामले को शीघ्र सुलझा लेने का वादा किया

चीन ने 14 जुलाई को बस में हुए विस्फोट की जांच के लिए एक विशेष दल पाकिस्तान रवाना किया है. अशांत खैबर पख्तूनख्वा जिले के ऊपरी कोहिस्तान के दासू इलाके में विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई जिसमें नौ चीनी इंजीनियर थे.

झाओ ने कहा, 'चीन काफी चिंतित है और पाकिस्तान में 14 जुलाई को बस में हुए विस्फोट की कड़ी निंदा करता है. इस संबंध में चीन और पाकिस्तान मिलकर काम कर रहे हैं. चीन और पाकिस्तान निश्चित तौर पर सच्चाई का पता लगाएंगे और षड्यंत्रकारियों पर शिकंजा कसेंगे.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.