ETV Bharat / international

चीन : बुजुर्गों को भी लगेगा कोविड-19 टीका, सिर्फ एक खुराक - vaccination drive for elderly people

चीन में 59 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को कोविड 19 टीके की सिर्फ एक खुराक दी जाएगी. पढ़ें विस्तार से...

बुजुर्गों को भी लगेगा कोविड-19 टीका
बुजुर्गों को भी लगेगा कोविड-19 टीका
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 9:04 PM IST

बीजिंग : चीन ने 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने की अपनी योजना की अंतत: घोषणा कर दी. यह कोविड टीका बुजुर्गों को सिर्फ एक ही खुराक लगाई जाएगी और बूस्टर नहीं दिया जाएगा क्योंकि इसकी अनुशंसा फिलहाल नहीं की गई है. मीडिया में आई एक खबर में मंगलवार को यह कहा गया.

सरकारी ग्लोबल टाइम्स की खबर के मुताबिक चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के मुताबिक चीन में 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी टीके दिये जा चुके हैं, लेकिन ये सिर्फ 18 से 59 साल के लोगों को दिए गए. इसमें कहा गया कि 59 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका दिया जाना अभी बाकी है.

चीन यह भी कहता है कि उसने करीब 10 करोड़ टीके विदेश भेजे हैं, लेकिन अपने बुजुर्गों को टीका लगाना अभी बाकी है. हाल में जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक चीन में 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों की आबादी 26 करोड़ से ज्यादा है.

पढ़ें- विश्व नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय महामारी समझौते का आह्वान किया

एनएचसी ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सोमवार को अपने पहले आधिकारिक दिशानिर्देश में बताया कि 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा क्योंकि मौजूदा नैदानिक अनुसंधानों के आंकड़ों ने नजर आता है कि टीके वरिष्ठ नागरिकों के लिये सुरक्षित हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह भी कहा गया कि कोविड-19 टीकों की बूस्टर खुराक दिये जाने की सिफारिश अभी नहीं की गई है. दिशानिर्देश में यह भी कहा गया है कि 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए फिलहाल टीकाकरण की सिफारिश नहीं की गई है.

बीजिंग : चीन ने 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने की अपनी योजना की अंतत: घोषणा कर दी. यह कोविड टीका बुजुर्गों को सिर्फ एक ही खुराक लगाई जाएगी और बूस्टर नहीं दिया जाएगा क्योंकि इसकी अनुशंसा फिलहाल नहीं की गई है. मीडिया में आई एक खबर में मंगलवार को यह कहा गया.

सरकारी ग्लोबल टाइम्स की खबर के मुताबिक चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के मुताबिक चीन में 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी टीके दिये जा चुके हैं, लेकिन ये सिर्फ 18 से 59 साल के लोगों को दिए गए. इसमें कहा गया कि 59 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका दिया जाना अभी बाकी है.

चीन यह भी कहता है कि उसने करीब 10 करोड़ टीके विदेश भेजे हैं, लेकिन अपने बुजुर्गों को टीका लगाना अभी बाकी है. हाल में जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक चीन में 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों की आबादी 26 करोड़ से ज्यादा है.

पढ़ें- विश्व नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय महामारी समझौते का आह्वान किया

एनएचसी ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सोमवार को अपने पहले आधिकारिक दिशानिर्देश में बताया कि 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा क्योंकि मौजूदा नैदानिक अनुसंधानों के आंकड़ों ने नजर आता है कि टीके वरिष्ठ नागरिकों के लिये सुरक्षित हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह भी कहा गया कि कोविड-19 टीकों की बूस्टर खुराक दिये जाने की सिफारिश अभी नहीं की गई है. दिशानिर्देश में यह भी कहा गया है कि 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए फिलहाल टीकाकरण की सिफारिश नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.