ETV Bharat / international

चीन ने नानकिंग नरसंहार की 84वीं बरसी मनाई - नानकिंग नरसंहार की 84वीं बरसी

चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ की वेबसाइट काले और सफेद रंग में दिखाई दी. ऑनलाइन शॉपिंग और सोशल मीडिया साइट 'ताओबाओ' और 'वीचैट' ने भी पृष्ठभूमि काला कर रखा था.

नानकिंग नरसंहार
नानकिंग नरसंहार
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 1:26 PM IST

बीजिंग : चीन में सोमवार को नानकिंग नरसंहार (Nanking Massacre) की 84वीं बरसी मनाई गई. इसमें हजारों आम नागरिक और निहत्थे सैनिकों की जापानी सेना ने हत्या कर दी थी. यह घटना कभी चीन की राजधानी रही नानकिंग में और इसके आस-पास हुई थी.

इस मौके पर जनमुक्ति सेना (PLA) ने नरसंहार में मारे गए 3,00,000 लोगों की याद में बने स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र चढ़ाया. दिसंबर 1937 के इस घटना में मारे गए लोगों का यह चीन का आधिकारिक आंकड़ा है.

सभा को संबोधित करते हुए उप प्रधानमंत्री सुन चुनलान (Deputy Prime Minister Sun Chunlan) ने कहा कि वे इतिहास से सबक लेने और भविष्य का एक नया अध्याय शुरू करने के लिए एकत्रित हुए हैं.

पढ़ें : अमेरिका ने मानवाधिकार के मुद्दे पर चीन, म्यांमार और अन्य पर प्रतिबंध लगाया

वहीं, चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ की वेबसाइट काले और सफेद रंग में दिखाई दी. ऑनलाइन शॉपिंग और सोशल मीडिया साइट 'ताओबाओ' और 'वीचैट' ने भी पृष्ठभूमि काला कर रखा था. 20वीं सदी के शुरुआती 50 साल तक पूरे एशिया में अपने विस्तारवादी अभियान के दौरान की गई बर्बरता के लिए पर्याप्त पश्चाताप नहीं जताने के लिए जापान की चीन निंदा करता है.

(पीटीआई-भाषा)

बीजिंग : चीन में सोमवार को नानकिंग नरसंहार (Nanking Massacre) की 84वीं बरसी मनाई गई. इसमें हजारों आम नागरिक और निहत्थे सैनिकों की जापानी सेना ने हत्या कर दी थी. यह घटना कभी चीन की राजधानी रही नानकिंग में और इसके आस-पास हुई थी.

इस मौके पर जनमुक्ति सेना (PLA) ने नरसंहार में मारे गए 3,00,000 लोगों की याद में बने स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र चढ़ाया. दिसंबर 1937 के इस घटना में मारे गए लोगों का यह चीन का आधिकारिक आंकड़ा है.

सभा को संबोधित करते हुए उप प्रधानमंत्री सुन चुनलान (Deputy Prime Minister Sun Chunlan) ने कहा कि वे इतिहास से सबक लेने और भविष्य का एक नया अध्याय शुरू करने के लिए एकत्रित हुए हैं.

पढ़ें : अमेरिका ने मानवाधिकार के मुद्दे पर चीन, म्यांमार और अन्य पर प्रतिबंध लगाया

वहीं, चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ की वेबसाइट काले और सफेद रंग में दिखाई दी. ऑनलाइन शॉपिंग और सोशल मीडिया साइट 'ताओबाओ' और 'वीचैट' ने भी पृष्ठभूमि काला कर रखा था. 20वीं सदी के शुरुआती 50 साल तक पूरे एशिया में अपने विस्तारवादी अभियान के दौरान की गई बर्बरता के लिए पर्याप्त पश्चाताप नहीं जताने के लिए जापान की चीन निंदा करता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.