ETV Bharat / international

तुर्की में इमारत गिरने से 21 लोगों की मौत - istambul

तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में एक इमारत गिर गई. इस दुर्घटना में 21 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

फाइल फोटो.
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 4:00 PM IST

इस्तांबुल: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में एक अपार्टमेंट की इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर शनिवार को 21 हो गई. राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा कि प्रशासन को इस घटना से ‘सीख’ लेनी चाहिए.

शहर के करताल जिले में बुधवार का आठ मंजिला इमारत ढह गई लेकिन अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चला है. शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचे एर्दोआन ने कहा, ‘हमारे पास इस घटना से सीखने के लिए कई चीजें हैं. हम सभी आवश्यक कदम उठाएंगे.’

इस बीच, गृह मंत्री सुलेमान सोयलु ने पत्रकारों को बताया कि इमारत गिरने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है और 14 लोग घायल हैं. कई बचावकर्ता घटनास्थल पर मौजूद हैं. मलबा हटाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है.

राष्ट्रपति पीड़ितों का हाल चाल जानने के लिए अस्पताल भी गए. इससे बाद वह एक ही परिवार के नौ सदस्यों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए जिनकी इस हादसे में मौत हो गई. तुर्की के अधिकारियों ने बताया कि इस इमारत में 43 लोग रह रहे थे.

undefined

इस्तांबुल: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में एक अपार्टमेंट की इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर शनिवार को 21 हो गई. राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा कि प्रशासन को इस घटना से ‘सीख’ लेनी चाहिए.

शहर के करताल जिले में बुधवार का आठ मंजिला इमारत ढह गई लेकिन अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चला है. शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचे एर्दोआन ने कहा, ‘हमारे पास इस घटना से सीखने के लिए कई चीजें हैं. हम सभी आवश्यक कदम उठाएंगे.’

इस बीच, गृह मंत्री सुलेमान सोयलु ने पत्रकारों को बताया कि इमारत गिरने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है और 14 लोग घायल हैं. कई बचावकर्ता घटनास्थल पर मौजूद हैं. मलबा हटाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है.

राष्ट्रपति पीड़ितों का हाल चाल जानने के लिए अस्पताल भी गए. इससे बाद वह एक ही परिवार के नौ सदस्यों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए जिनकी इस हादसे में मौत हो गई. तुर्की के अधिकारियों ने बताया कि इस इमारत में 43 लोग रह रहे थे.

undefined

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.