ETV Bharat / international

जानें फोर्ब्स की सूची में शामिल अभिनेत्री ने क्याें पीएम से मांगी मदद - ढाका के उत्तरा में क्लब

28 वर्षीय अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि ढाका बोट क्लब के मनोरंजन और सांस्कृतिक मामलों के सचिव नासिर यू महमूद ने चार दिन पहले ढाका के उत्तरा में क्लब में उसके साथ मारपीट की.

पीएम से मांगी मदद
पीएम से मांगी मदद
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 12:54 PM IST

ढाका : पोरी मोनी के नाम से मशहूर बांग्लादेशी (Bangladeshi) फिल्म अभिनेत्री शमसुन्नाहर स्मृति (Shamsunnahar Smriti) ने एक फेसबुक पोस्ट में प्रधानमंत्री शेख हसीना से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोप लगाया है कि यहां एक क्लब में एक व्यवसायी ने उसके साथ बलात्कार करने और उसकी हत्या करने का प्रयास किया.

अभिनेत्री ने पीएम से मांगी मदद

बीडीन्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को संदिग्ध का नाम लिए बिना एक फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाने के बाद, उसने बाद में रात में एक मीडिया ब्रीफिंग की और ढाका बोट क्लब के मनोरंजन और सांस्कृतिक मामलों के सचिव नासिर यू महमूद (Nasir U Mahmood) पर मारपीट करने का आरोप लगाया. 28 वर्षीय अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि नासिर ने चार दिन पहले ढाका के उत्तरा में क्लब में उनके साथ मारपीट की. समाचार वेबसाइट ने कहा कि टिप्पणी के लिए व्यवसायी से तुरंत संपर्क नहीं किया जा सका. ढाका बोट क्लब के संस्थापक सदस्य, नासिर रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़े हैं.

प्रधानमंत्री हसीना (Prime Minister Hasina) को 'माँ' कहते हुए अभिनेत्री ने अपने फेसबुक पोस्ट में यह भी दावा किया कि उन्होंने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से मदद मांगी, लेकिन न्याय पाने में विफल रही. उन्हाेंने पोस्ट में कहा, मैं कहां न्याय मांगू? हर कोई विवरण सुनता है और फिर उसका अनुसरण नहीं करता. मैं एक लड़की हूं, मैं एक अभिनेता हूं, लेकिन उससे पहले एक इंसान हूं. मैं चुप नहीं रह सकती.

फोर्ब्स पत्रिका की सूची में शामिल हैं अभिनेत्री

एसिस्टेंट आईजीपी सोहेल राणा ने कहा कि जब अभिनेत्री उनसे संपर्क करेगी तो पुलिस कार्रवाई करेगी. पोरी मोनी (Pori Moni) 2015 में फिल्म उद्योग से जुड़ीं. उन्होंने दो दर्जन बांग्लादेशी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है.

इसे भी पढ़ें : रेप केस : पर्ल पुरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

फोर्ब्स पत्रिका (Forbes magazine ) ने पिछले साल उन्हें एशिया के 100 डिजिटल सितारों में से एक के रूप में नामित किया था.

ढाका : पोरी मोनी के नाम से मशहूर बांग्लादेशी (Bangladeshi) फिल्म अभिनेत्री शमसुन्नाहर स्मृति (Shamsunnahar Smriti) ने एक फेसबुक पोस्ट में प्रधानमंत्री शेख हसीना से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोप लगाया है कि यहां एक क्लब में एक व्यवसायी ने उसके साथ बलात्कार करने और उसकी हत्या करने का प्रयास किया.

अभिनेत्री ने पीएम से मांगी मदद

बीडीन्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को संदिग्ध का नाम लिए बिना एक फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाने के बाद, उसने बाद में रात में एक मीडिया ब्रीफिंग की और ढाका बोट क्लब के मनोरंजन और सांस्कृतिक मामलों के सचिव नासिर यू महमूद (Nasir U Mahmood) पर मारपीट करने का आरोप लगाया. 28 वर्षीय अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि नासिर ने चार दिन पहले ढाका के उत्तरा में क्लब में उनके साथ मारपीट की. समाचार वेबसाइट ने कहा कि टिप्पणी के लिए व्यवसायी से तुरंत संपर्क नहीं किया जा सका. ढाका बोट क्लब के संस्थापक सदस्य, नासिर रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़े हैं.

प्रधानमंत्री हसीना (Prime Minister Hasina) को 'माँ' कहते हुए अभिनेत्री ने अपने फेसबुक पोस्ट में यह भी दावा किया कि उन्होंने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से मदद मांगी, लेकिन न्याय पाने में विफल रही. उन्हाेंने पोस्ट में कहा, मैं कहां न्याय मांगू? हर कोई विवरण सुनता है और फिर उसका अनुसरण नहीं करता. मैं एक लड़की हूं, मैं एक अभिनेता हूं, लेकिन उससे पहले एक इंसान हूं. मैं चुप नहीं रह सकती.

फोर्ब्स पत्रिका की सूची में शामिल हैं अभिनेत्री

एसिस्टेंट आईजीपी सोहेल राणा ने कहा कि जब अभिनेत्री उनसे संपर्क करेगी तो पुलिस कार्रवाई करेगी. पोरी मोनी (Pori Moni) 2015 में फिल्म उद्योग से जुड़ीं. उन्होंने दो दर्जन बांग्लादेशी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है.

इसे भी पढ़ें : रेप केस : पर्ल पुरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

फोर्ब्स पत्रिका (Forbes magazine ) ने पिछले साल उन्हें एशिया के 100 डिजिटल सितारों में से एक के रूप में नामित किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.