नई दिल्ली: पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर अपने एक ट्वीट के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. बीते दिनों आसिफ गफूर ने कश्मीर को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने गलत स्पेलिंग लिख दी. इसके बाद वह यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें अंग्रेजी सुधारने की नसीहत दी है.
दरअसल गफूर ने सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के बयान को ट्विटर पर शेयर किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, 'पाकिस्तान हर कीमत पर अपनी मातृभूमि के सम्मान, मर्यादा और अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. कश्मीर पाकिस्तान की दुखती रग है और कश्मीर के बहादुरों की सुरक्षा के लिए कोई समझौता नहीं करेंगे.'
गफूर ने अपने ट्वीट में 'Vein' को 'Vain' लिख दिया था. इसके बाद एक यूजर ने पिछली बार मैंने आपकी लैटिन भाषा सुधारी थी. इस बार आप अंग्रेजी सुधारने की अनुमति दें. आप 'Vein' लिखना चाह रहे थे लेकिन आपने 'Vain' लिख दिया.
पढ़ें-PAK सैन्य प्रमुख बाजवा से मिले कारोबारी, इमरान सरकार पर बिफरे
बता दें इससे पहले पाकिस्तान के अन्य मंत्री फवाद चौधरी भी गलत स्पेलिंग लिखने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं. उन्होंने चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम से संपर्क टूटने के बाद सैटेलाइट की स्पेलिंग गलत लिख दी थी.