ETV Bharat / international

कोरोना से जूझ रहे पाकिस्तान को अमेरिका से बड़ी मदद, दिए 100 वेंटिलेटर - अमेरिका ने पाक को दिए 100 वेंटिलेटर

कोरोना संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अमेरिका से बड़ी मदद मिली है. अमेरिका ने 100 वेंटिलेटर दान में दिए हैं. साथ ही दो करोड़ 80 लाख डॉलर से अधिक की राशि मुहैया करा रहा है.

पाकिस्तान को अमेरिका से बड़ी मदद
पाकिस्तान को अमेरिका से बड़ी मदद
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 11:07 PM IST

इस्लामाबाद : अमेरिका ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में मदद करने के लिए पाकिस्तान को गुरुवार को 100 वेंटिलेटर मुहैया कराए. पाकिस्तान में इस महामारी से 2,77,000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब 6,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा कि 'कोविड-19 से निपटने के लिए मिलकर काम करने' के प्रतीक के तौर पर 100 वेंटिलेटर पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सौंपे गए.

बयान में बताया गया कि 'यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट' के जरिए मुहैया कराए गए वेंटिलेंटर 28 जुलाई को इस्लामाबाद पहुंचे और उन्हें पाकिस्तान के अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा.

दूतावास ने कहा कि (अमेरिका के) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने (पाकिस्तान के) प्रधानमंत्री इमरान खान से महामारी से निपटने में पाकिस्तान की मदद करने एवं अतिरिक्त अत्यंत आवश्यक आपूर्ति मुहैया कराने का वादा किया था और इसी वादे के तहत ये वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए.

इससे पहले, 100 वेंटिलेटरों की पहली खेप तीन जुलाई को पहुंची थी और उन्हें पाकिस्तान के अस्पतालों एवं स्वास्थ्यसेवा सुविधाओं में पहुंचा दिया गया है.दूतावास ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में अमेरिका और पाकिस्तान की साझेदारी कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने की पाकिस्तान की क्षमता मजबूत कर रही है.

यह भी पढ़ेंः भारत-चीन तनाव : आज होनी थी सैन्य स्तरीय वार्ता, चीन नहीं हुआ सहमत

उसने कहा कि अमेरिका इस साझेदारी के तहत कोविड-19 से निपटने के लिए नई निधि के तहत दो करोड़ 80 लाख डॉलर से अधिक की राशि मुहैया करा रहा है.

इस्लामाबाद : अमेरिका ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में मदद करने के लिए पाकिस्तान को गुरुवार को 100 वेंटिलेटर मुहैया कराए. पाकिस्तान में इस महामारी से 2,77,000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब 6,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा कि 'कोविड-19 से निपटने के लिए मिलकर काम करने' के प्रतीक के तौर पर 100 वेंटिलेटर पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सौंपे गए.

बयान में बताया गया कि 'यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट' के जरिए मुहैया कराए गए वेंटिलेंटर 28 जुलाई को इस्लामाबाद पहुंचे और उन्हें पाकिस्तान के अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा.

दूतावास ने कहा कि (अमेरिका के) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने (पाकिस्तान के) प्रधानमंत्री इमरान खान से महामारी से निपटने में पाकिस्तान की मदद करने एवं अतिरिक्त अत्यंत आवश्यक आपूर्ति मुहैया कराने का वादा किया था और इसी वादे के तहत ये वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए.

इससे पहले, 100 वेंटिलेटरों की पहली खेप तीन जुलाई को पहुंची थी और उन्हें पाकिस्तान के अस्पतालों एवं स्वास्थ्यसेवा सुविधाओं में पहुंचा दिया गया है.दूतावास ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में अमेरिका और पाकिस्तान की साझेदारी कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने की पाकिस्तान की क्षमता मजबूत कर रही है.

यह भी पढ़ेंः भारत-चीन तनाव : आज होनी थी सैन्य स्तरीय वार्ता, चीन नहीं हुआ सहमत

उसने कहा कि अमेरिका इस साझेदारी के तहत कोविड-19 से निपटने के लिए नई निधि के तहत दो करोड़ 80 लाख डॉलर से अधिक की राशि मुहैया करा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.