ETV Bharat / international

दक्षिणी लीबिया में हवाई हमले में 42 की मौत - air strike in south libya

दक्षिण लिबिया के मोर्जुक कस्बे के रिहायशी इलाकों में हुए हवाई हमलों में 42 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए हैं.

सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 9:23 PM IST

त्रिपोली: दक्षिणी लीबिया में एक कस्बे पर किए गए हवाई हमले में कम से कम 42 लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की खबर है.

एक स्थानीय अधिकारी और संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी.

दी गवर्नमेंट आफ नेशनल एकोर्ड ने खलीफा हफ्तार की अगुवाई वाले बलों पर रविवार को मोर्जुक कस्बे के रिहायशी इलाकों पर बम बरसाने के आरोप लगाए.

निगम के अधिकारी इब्राहम उमर ने बताया, ‘ हमले में 42 लोग मारे गए और 30 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.’

पढ़ें-लीबिया के त्रिपोली के लिए संघर्ष में करीब 174 लोगों की मौत : WHO

जीएनए ने अपने फेसबुक पेज पर हमले की निंदा की है और इसके लिए हफ्तार के बलों पर आरोप लगाया है.

इस साल की शुरूआत में दक्षिणी लीबिया के एक बड़े हिस्से पर कब्जा करने वाला हफ्तार, राजधानी त्रिपोली से जीएनए समर्थक बलों को उखाड़ फेंकने के लिए संघर्ष कर रहा है.

त्रिपोली: दक्षिणी लीबिया में एक कस्बे पर किए गए हवाई हमले में कम से कम 42 लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की खबर है.

एक स्थानीय अधिकारी और संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी.

दी गवर्नमेंट आफ नेशनल एकोर्ड ने खलीफा हफ्तार की अगुवाई वाले बलों पर रविवार को मोर्जुक कस्बे के रिहायशी इलाकों पर बम बरसाने के आरोप लगाए.

निगम के अधिकारी इब्राहम उमर ने बताया, ‘ हमले में 42 लोग मारे गए और 30 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.’

पढ़ें-लीबिया के त्रिपोली के लिए संघर्ष में करीब 174 लोगों की मौत : WHO

जीएनए ने अपने फेसबुक पेज पर हमले की निंदा की है और इसके लिए हफ्तार के बलों पर आरोप लगाया है.

इस साल की शुरूआत में दक्षिणी लीबिया के एक बड़े हिस्से पर कब्जा करने वाला हफ्तार, राजधानी त्रिपोली से जीएनए समर्थक बलों को उखाड़ फेंकने के लिए संघर्ष कर रहा है.

ZCZC
PRI GEN INT
.TRIPOLI FGN32
LIBYA-AIR STRIKE
Air strike kills 42 in south Libya: officials
         Tripoli, Aug 5 (AFP) At least 42 people have been killed and dozens wounded in an air strike on a town in southern Libya, a local official and the UN-recognised government said Monday.
         The Government of National Accord (GNA) accused forces led by military strongman Khalifa Haftar of carrying out the strike Sunday in a residential district of the town of Morzuk.
         The raid left "42 dead and more than 60 injured, 30 of them critically," municipal official Ibrahim Omar told AFP.
         The GNA, on its Facebook page, condemned the attack, which it blamed on Haftar's forces.
         Haftar, who seized swathes of southern Libya earlier in the year, has been battling since April to oust pro-GNA forces from the capital Tripoli.
         With fighting stalled on the ground after initial advances by Haftar's forces, the two sides have increasingly taken their fight to the skies with warplanes and drones. (AFP)

PMS
PMS
08051802
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.