जकार्ता: प्रशिक्षण अभ्यास में हिस्सा ले रहे फ्रांसीसी नौसेना के नौ लड़ाकू जेट विमानों को खराब मौसम के चलते उत्तरी इंडोनेशिया में आपात स्थिति में उतरना पड़ा.
स्थानीय वायुसेना अड्डे के कमांडर कर्नल हेंड्रो एरीफ ने बताया कि शनिवार को सात दसाल्ट राफेल लड़ाकू विमान एसेह प्रांत के सुल्तान इस्कंदर मुदा वायुसेना स्टेशन पर सुरक्षित उतरे. करीब डेढ़ घंटे पहले इन विमानों ने हिंद महासागर में विमानवाहक चार्ल्स डि गौलर से उड़ान भरी थी.
पढ़ें: होंडुरास विमान दुर्घटना: प्लेन में सवार सभी पांच लोगों की मौत
एरीफ ने बताया कि ये जेट विमान इंडोनेशियाई क्षेत्र के बाहर प्रशिक्षण अभ्यास पर थे. खराब मौसम के चलते उन्हें अपने वाहक पर लौटना पड़ा जो सुमात्रा द्वीप से करीब 100 नौटिकल मील की दूरी पर था.
उन्होंने रविवार को बताया कि इंडोनेशिया की वायुसेना ने विमानों का समग्र निरीक्षण किया है.