पेशावर: पाकिस्तान ना सिर्फ भारत बल्कि अपने दूसरे पड़ोसी देशों के साथ भी नापाक हरकत करता रहता है. पाक आर्मी हमेशा अपनी गलत गतिविधियों के लिए जानी जाती है. इस बार उन्हें इसका खामियाजा भी झेलना पड़ा.
बता दें कि उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगान की ओर से की गई गोलाबारी में कम से कम दो पाकिस्तानी सैनिक मार गए और साथ ही दो अन्य सैनिक गंभीर रुप से घायल हो गए. साथ ही अधिकारियों ने कहा कि एक सैनिक की हालात गंभीर बनी हुई है.
पढ़ें: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
बता दें कि इसी बीच एक अलग घटना में प्रांत के हेंगू जिले में एक डिग्री कॉलेज के प्रधान अध्यापक को अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मार दी गई थी. पुलिस ने इस ह्त्या के पीछे कारण व्यक्तिगत दुश्मनी को बताया.