ETV Bharat / international

उत्तरी अफगानिस्तान में हालो ट्रस्ट के 10 कर्मचारियों की हत्या, 14 घायल

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 2:21 PM IST

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने जानकारी दी कि बंदूकधारियों ने देश में विस्फोटक सुरंगों को हटाने वाले संगठन हालो ट्रस्ट के 10 कर्मचारियों पर हमला कर उनकी हत्या कर दी और 14 अन्य जख्मी हो गए. इस इलाके में हाल के हफ्तों में हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं.

उत्तरी अफगानिस्तान
उत्तरी अफगानिस्तान

काबुल : अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय (Afghanistan) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बंदूकधारियों ने देश में विस्फोटक सुरंगों को हटाने वाले संगठन हालो ट्रस्ट के 10 कर्मचारियों की हत्या कर दी और इस बीच 14 अन्य कर्मी हमले में घायल हो गए.

प्रवक्ता तारिक आरियान ने उत्तरी बगलान प्रांत के बगलान मरकजी जिले में संगठन के शिविर पर मंगलवार रात हुए हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, तालिबान ने हमले से किसी भी तरह के संबंध से फौरन इनकार किया.

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने आगाह किया है कि देश में संघर्षों के और शहरीकृत होने और सशस्त्र समूहों की संख्या (number of armed groups) बढ़ने से देश में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (आईईडी) का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है.

पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य मंत्री को 'विशेष छुट्टी' पर भेजा

अफगानिस्तान उन कई देशो में से एक है, जिसके क्षेत्र का बड़ा हिस्सा बम एवं बारूदी सुरंगों से पटा पड़ा है. इनमें से अधिकांश को चरमपंथियों ने सरकारी सैन्य काफिलों को निशाना बनाने के लिए बनाया था, लेकिन इनमें नागरिकों के हताहत होने की घटनाएं बहुत आम हैं.

संयुक्त राष्ट्र ने बार-बार मांग की है कि सरकारी बल और तालिबान दोनों ही असैन्य नागरिकों को बचाने के लिए ज्यादा सावधानी बरतें. हालो ट्रस्ट अफगानिस्तान में बारूदी सुरंगों को हटाने वाले कई संगठनों में से एक है, जो अविस्फोटित सुरंगों को साफ करता है.

इस बीच अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तकनीकी समस्या के कारण एक एमआई-17 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Mi-17 helicopter crashed) हो गया है. पूर्वी मैदान वरदाक प्रांत में हुई दुर्घटना में चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई और एक घायल हो गया.

(एपी)

काबुल : अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय (Afghanistan) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बंदूकधारियों ने देश में विस्फोटक सुरंगों को हटाने वाले संगठन हालो ट्रस्ट के 10 कर्मचारियों की हत्या कर दी और इस बीच 14 अन्य कर्मी हमले में घायल हो गए.

प्रवक्ता तारिक आरियान ने उत्तरी बगलान प्रांत के बगलान मरकजी जिले में संगठन के शिविर पर मंगलवार रात हुए हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, तालिबान ने हमले से किसी भी तरह के संबंध से फौरन इनकार किया.

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने आगाह किया है कि देश में संघर्षों के और शहरीकृत होने और सशस्त्र समूहों की संख्या (number of armed groups) बढ़ने से देश में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (आईईडी) का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है.

पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य मंत्री को 'विशेष छुट्टी' पर भेजा

अफगानिस्तान उन कई देशो में से एक है, जिसके क्षेत्र का बड़ा हिस्सा बम एवं बारूदी सुरंगों से पटा पड़ा है. इनमें से अधिकांश को चरमपंथियों ने सरकारी सैन्य काफिलों को निशाना बनाने के लिए बनाया था, लेकिन इनमें नागरिकों के हताहत होने की घटनाएं बहुत आम हैं.

संयुक्त राष्ट्र ने बार-बार मांग की है कि सरकारी बल और तालिबान दोनों ही असैन्य नागरिकों को बचाने के लिए ज्यादा सावधानी बरतें. हालो ट्रस्ट अफगानिस्तान में बारूदी सुरंगों को हटाने वाले कई संगठनों में से एक है, जो अविस्फोटित सुरंगों को साफ करता है.

इस बीच अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तकनीकी समस्या के कारण एक एमआई-17 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Mi-17 helicopter crashed) हो गया है. पूर्वी मैदान वरदाक प्रांत में हुई दुर्घटना में चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई और एक घायल हो गया.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.