ETV Bharat / international

कैलिफोर्निया में लगी आग में करीब 900 इमारतें क्षतिग्रस्त

उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगल में लगी राज्य की सबसे बड़ी आग तेज हो गई है. आग की लपटों ने कई घर नष्ट कर दिए. पढ़ें पूरी खबर...

wildfire
wildfire
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 1:15 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 1:36 PM IST

ग्रीनविले : कैलिफोर्निया में इतिहास की अब तक की सबसे भयंकर आग फैलती ही आ जा रही है और इसमें सैकड़ों मकान तबाह हो गए हैं. दमकलकर्मी ग्रामीण समुदायों को बचाने में लगे हुए हैं.

जंगल में लगी आग

जंगल में फैल रही आग से मंगलवार को करीब 900 मकान और अन्य इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयी. 'डिक्सी फायर' से उत्तरी सिएरा नेवादा में 12 से अधिक छोटे पर्वतीय और ग्रामीण समुदायों में 14,000 से अधिक इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. इसे 'डिक्सी फायर' नाम उस सड़क के नाम पर दिया गया है जहां आग लगनी शुरू हुई थी.

कुछ हिस्सों में आसमान साफ रहने के कारण इस हफ्ते बचाव कार्य में विमान से करीब 6,000 दमकलकर्मी शामिल हुए. दमकल विभाग के प्रवक्ता एडविन जुनिगा ने कहा, 'हम उड़ान भर सकते हैं या नहीं, यह काफी हद तक धुएं पर निर्भर करता है. कुछ इलाके हैं जहां बहुत ज्यादा धुआं है.'

दमकलकर्मी रिच थॉम्पसन ने सोमवार शाम को आगाह किया कि अगले कुछ दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना है.

पढ़ें :- कैलिफोर्निया में आग हुई विकराल, लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने के निर्देश

कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग ने बताया कि 14 जुलाई को लगी यह आग 1,973 वर्ग किलोमीटर के इलाके तक फैल गयी है और अभी महज 25 प्रतिशत तक के इलाके में ही आग पर काबू पाया गया है.

गवर्नर गैविन न्यूसम ने मंगलवार को उत्तरी शास्ता, ट्रिनिटी और तेहामा काउंटी के लिए आपातकाल की घोषणा की.

(एपी)

ग्रीनविले : कैलिफोर्निया में इतिहास की अब तक की सबसे भयंकर आग फैलती ही आ जा रही है और इसमें सैकड़ों मकान तबाह हो गए हैं. दमकलकर्मी ग्रामीण समुदायों को बचाने में लगे हुए हैं.

जंगल में लगी आग

जंगल में फैल रही आग से मंगलवार को करीब 900 मकान और अन्य इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयी. 'डिक्सी फायर' से उत्तरी सिएरा नेवादा में 12 से अधिक छोटे पर्वतीय और ग्रामीण समुदायों में 14,000 से अधिक इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. इसे 'डिक्सी फायर' नाम उस सड़क के नाम पर दिया गया है जहां आग लगनी शुरू हुई थी.

कुछ हिस्सों में आसमान साफ रहने के कारण इस हफ्ते बचाव कार्य में विमान से करीब 6,000 दमकलकर्मी शामिल हुए. दमकल विभाग के प्रवक्ता एडविन जुनिगा ने कहा, 'हम उड़ान भर सकते हैं या नहीं, यह काफी हद तक धुएं पर निर्भर करता है. कुछ इलाके हैं जहां बहुत ज्यादा धुआं है.'

दमकलकर्मी रिच थॉम्पसन ने सोमवार शाम को आगाह किया कि अगले कुछ दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना है.

पढ़ें :- कैलिफोर्निया में आग हुई विकराल, लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने के निर्देश

कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग ने बताया कि 14 जुलाई को लगी यह आग 1,973 वर्ग किलोमीटर के इलाके तक फैल गयी है और अभी महज 25 प्रतिशत तक के इलाके में ही आग पर काबू पाया गया है.

गवर्नर गैविन न्यूसम ने मंगलवार को उत्तरी शास्ता, ट्रिनिटी और तेहामा काउंटी के लिए आपातकाल की घोषणा की.

(एपी)

Last Updated : Aug 11, 2021, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.