ETV Bharat / international

खतरे के बावजूद अमेरिका फिर शुरू करेगा जॉनसन कोविड टीकाकरण

खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) और रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र (सीडीसी) ने फैसला किया कि जॉनसन एंड जॉनसन का एक खुराक वाला टीका वैश्विक महामारी से लड़ने में अहम है.

जॉनसन कोविड टीकाकरण
जॉनसन कोविड टीकाकरण
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 11:12 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की एक खुराक के साथ कोविड-19 टीकाकरण पर लगाई गई 11 दिनों की रोक को हटा दिया है. वैज्ञानिक सलाहकारों ने पाया कि इसके फायदे खून के थक्के जमने के दुर्लभ खतरे से बहुत ज्यादा हैं. इसके बाद रोक हटाने का फैसला किया गया.

सरकार ने इस टीके के 80 लाख लाभार्थियों में से 15 ऐसे लोगों का पता लगाया, जिनमें खून के थक्के जमने की बेहद दुर्लभ स्थिति उत्पन्न हुई. ये सभी महिलाएं थी, जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम थी. इनमें से तीन की मौत हो गई और सात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचा कोरोना वायरस, पर्वतारोही मिला संक्रमित

अंतत: शुक्रवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) और रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र (सीडीसी) ने फैसला किया कि जॉनसन एंड जॉनसन का एक खुराक वाला टीका वैश्विक महामारी से लड़ने में अहम है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि खून के थक्के जमने के इस छोटे से खतरे को चेतावनी देने के साथ ही लगाना चाहिए ताकि कम उम्र की महिलाएं फैसला ले सकें कि उन्हें यह टीका लगवाना है या कोई और विकल्प चुनना है.

सीडीसी के निदेशक डॉ रोशेल वालेंस्की ने एक बयान में कहा, अन्य सभी चीजों से ऊपर, हमारे फैसले में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को सर्वोपरि रखा गया है. उन्होंने कहा, हमारी टीका सुरक्षा प्रणाली काम कर रही है. हमने जे एंड जे टीके की लाखों खुराकों में से बेहद दुर्लभ घटनाएं देखी हैं और लगातार उन पर नजर रख रहे हैं.

पढ़ें- जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा में एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाया

अमेरिका का यह फैसला सीडीसी सलाहकारों के निष्कर्षों पर आया है, जिन्होंने टीकाकरण फिर से शुरू करने के पक्ष में 10 मत डाले लेकिन विशेषज्ञों ने जोखिम की चेतावनी जारी करने को भी कहा है.

वॉशिंगटन : अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की एक खुराक के साथ कोविड-19 टीकाकरण पर लगाई गई 11 दिनों की रोक को हटा दिया है. वैज्ञानिक सलाहकारों ने पाया कि इसके फायदे खून के थक्के जमने के दुर्लभ खतरे से बहुत ज्यादा हैं. इसके बाद रोक हटाने का फैसला किया गया.

सरकार ने इस टीके के 80 लाख लाभार्थियों में से 15 ऐसे लोगों का पता लगाया, जिनमें खून के थक्के जमने की बेहद दुर्लभ स्थिति उत्पन्न हुई. ये सभी महिलाएं थी, जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम थी. इनमें से तीन की मौत हो गई और सात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचा कोरोना वायरस, पर्वतारोही मिला संक्रमित

अंतत: शुक्रवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) और रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र (सीडीसी) ने फैसला किया कि जॉनसन एंड जॉनसन का एक खुराक वाला टीका वैश्विक महामारी से लड़ने में अहम है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि खून के थक्के जमने के इस छोटे से खतरे को चेतावनी देने के साथ ही लगाना चाहिए ताकि कम उम्र की महिलाएं फैसला ले सकें कि उन्हें यह टीका लगवाना है या कोई और विकल्प चुनना है.

सीडीसी के निदेशक डॉ रोशेल वालेंस्की ने एक बयान में कहा, अन्य सभी चीजों से ऊपर, हमारे फैसले में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को सर्वोपरि रखा गया है. उन्होंने कहा, हमारी टीका सुरक्षा प्रणाली काम कर रही है. हमने जे एंड जे टीके की लाखों खुराकों में से बेहद दुर्लभ घटनाएं देखी हैं और लगातार उन पर नजर रख रहे हैं.

पढ़ें- जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा में एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाया

अमेरिका का यह फैसला सीडीसी सलाहकारों के निष्कर्षों पर आया है, जिन्होंने टीकाकरण फिर से शुरू करने के पक्ष में 10 मत डाले लेकिन विशेषज्ञों ने जोखिम की चेतावनी जारी करने को भी कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.