पोर्ट-ऑ-प्रिंस: ओहियो स्थित चर्च संगठन ने रविवार को घोषणा की कि एक मिशनरी समूह के 17 अपहृत सदस्यों में से दो को हैती में मुक्त कर दिया गया है और वे सुरक्षित हैं. ईसाई सहायता मंत्रालयों ने एक बयान जारी कर कहा कि वह रिहा किए गए लोगों के नाम नहीं बता सकते हैं, साथ ही उन्हें क्यों मुक्त किया गया या अन्य जानकारी भी नहीं दे सकते हैं. समूह ने कहा, 'हम इस रिहाई पर खुश हैं, लेकिन हमारा दिल उन 15 लोगों के साथ हैं जिन्हें अभी भी अपहृत कर रखा गया है.'
मिशनरियों का अपहरण 400 मावोजो गिरोह ने 16 अक्टूबर को हैती में कर लिया था. अपहृत किये गये लोगों में 16 अमेरिकी नागरिक और एक कनाडाई हैं. वहीं, इसमें पांच बच्चे शामिल हैं. उनके हैती के ड्राइवर का भी अपहरण कर लिया गया था. 400 मावोजो गैंग के सरगना ने गैंग की मांग पूरी नहीं होने पर बंधकों को जान से मारने की धमकी दी है.
ये भी पढ़ें- ब्रिटेन में बुस्टर डोज के लिए बुकिंग शुरू
अधिकारियों ने कहा है कि गिरोह प्रति व्यक्ति $ 1 मिलियन की मांग कर रहा है, हालांकि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हुआ कि समूह में बच्चे शामिल हैं. देश में बढ़ती असुरक्षा और ईंधन की गंभीर कमी के कारण अमेरिकी सरकार ने अमेरिकी नागरिकों से हैती छोड़ने का आग्रह किया है. कनाडा ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अपने दूतावास से कर्मियों को हटा रहा है.