वॉशिंगटन : अमेरिकी कांग्रेसमैन ब्रैड शेरमन ने मंगलवार को संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू से बात की. उन्होंने गलवान घाटी में चीनी के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
शेरमन ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आज भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू के साथ बातचीत की. इस दौरान बीते हफ्ते लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पूर्व नियोजित चीनी आक्रमण के दौरान मारे गए 20 सैनिकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
पढ़ें-चीन ने गलवान झड़प में पीएलए के 40 सैनिकों के मारे जाने की खबर को फर्जी बताया
शेरमन ने यह भी कहा कि उन्होंने अमेरिका-भारत संबंधों को सामान्य रूप से मजबूत बनाने की दिशा में भी राजनयिक से बातचीत की.