ETV Bharat / international

कोविड-19 राेधी टीके से जुड़ी भारत की मांग पर अमेरिका का 'विचार करने का वादा' - आवश्यक कच्चे माल के निर्यात

कोविड-19 राेधी टीकों के उत्पादन के लिए आवश्यक कच्चे माल के निर्यात से पाबंदी हटाने के भारत के अनुरोध पर अमेरिकी प्रशासन ने कहा कि वह भारत की आवश्यकताओं को समझता है और उसने इस मसले पर विचार करने का आश्वासन दिया.

कोविड
कोविड
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 8:31 PM IST

वाशिंगटन : कोविड-19 राेधी टीकों के उत्पादन के लिए आवश्यक कच्चे माल के निर्यात से प्रतिबंध हटाने के भारत के अनुरोध पर अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन ने नई दिल्ली से कहा कि वह भारत की औषधीय आवश्यकताओं को समझता है और उसने इस मसले पर विचार करने का वादा किया.

अमेरिका ने कहा कि कोविड-19 राेधी टीकों के उत्पादन के लिए आवश्यक कच्चे माल के निर्यात में आ रही मुश्किलों का मुख्य कारण वह कानून है, जिसके तहत अमेरिकी कंपनियों के लिए घरेलू खपत को प्राथमिकता देना अहम है.

इसे भी पढ़ें : अश्वेत व्यक्ति की हत्या के मामले में पूर्व पुलिसकर्मी की सजा बरकरार

जाे बाइडन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धकाल में इस्तेमाल होने वाले 'रक्षा उत्पादन कानून' (डीपीए) को लागू कर दिया है जिसके तहत अमेरिकी कंपनियों के पास घरेलू उत्पादन के लिए कोविड-19 राेधी टीकों और निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) के उत्पादन को प्राथमिकता देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है, ताकि अमेरिका में इस घातक महामारी से निपटा जा सके. अमेरिका ने कोविड-19 राेधी टीकों का उत्पादन बढ़ा दिया है, ताकि वह चार जुलाई तक अपनी पूरी आबादी का टीकाकरण कर सके. ऐसे में इसके कच्चे माल के आपूर्तिकर्ता केवल घरेलू विनिर्माताओं को यह सामग्री उपलब्ध करा सकते हैं.

हाल में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने कहा था कि टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए अमेरिका को कच्चे माल के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटाने की आवश्यकता है. एसआईआई इस समय एस्ट्राजेनेका एवं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोरोना वायरस रोधी टीका 'कोविशील्ड' बना रहा है और इसका इस्तेमाल केवल भारत में नहीं किया जा रहा, बल्कि इसे कई देशों में निर्यात भी किया जा रहा है.

उन्होंने बाइडन के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए ट्वीट किया था, 'अमेरिका के माननीय राष्ट्रपति, मैं अमेरिका के बाहर के टीका उद्योग की ओर से आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि अगर वायरस को हराने के लिए हमें सचमुच एकजुट होना है, तो अमेरिका के बाहर कच्चे माल के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए, ताकि टीकों का उत्पादन बढ़ सके.'

एसआईआई दुनिया में कोविड-19 राेधी टीकों का सबसे बड़ा उत्पादक है. हालांकि अमेरिका और भारत की तरफ से यह नहीं बताया है कि भारत अमेरिका से किस कच्चे माल के निर्यात से प्रतिबंध हटाने का अनुरोध कर रहा है. अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने हालिया सप्ताह में बाइडन प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष भी यह मामला उठाया था. इसके अलावा दोनों देशों के अधिकारियों ने भारत एवं अमेरिका में मांग बढ़ने के मद्देनजर अहम सामग्री की आपूर्ति को सहज बनाने पर चर्चा की है.

इन वार्ताओं की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने सोमवार को कहा, 'अमेरिकी पक्ष ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की सामग्रियों पर कोई निर्यात प्रतिबंध नहीं है और घरेलू नियमों के जरिए अमेरिका में टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए इन सामग्रियों के इस्तेमाल को केवल प्राथमिकता दी गई है.'

सूत्रों ने बताया कि बाइडन प्रशासन ने भारत से कहा है कि वह भारत की आवश्यकताओं से अवगत है और उसने मामले पर विचार करने का वादा किया है. माना जा रहा है कि दिल्ली में अमेरिकी दूतावास भी इस मामले को लेकर प्रासंगिक भारतीय पक्षकारों के संपर्क में है. टीका उत्पादन के लिए आपूर्ति प्रणाली को सुचारू करने के तरीके खोजने के लिए यहां भारतीय दूतावास भी अमेरिकी प्रशासन के संपर्क में है.

इससे पहले, व्हाइट हाउस ने कोविड-19 राेधी टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए कच्चे माल से निर्यात प्रतिबंध हटाने के 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' के अनुरोध संबंधी सवाल का जवाब देने से सोमवार को इनकार कर दिया था.

एक पत्रकार ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में 'व्हाइट हाउस कोविड-19 रिस्पॉन्स टीम' से सवाल किया, 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' कह रहा है कि उसे कोविड-19 राेधी टीके बनाने के लिए जिस कच्चे माल की आवश्यकता है, बाइडन प्रशासन उनका निर्यात बाधित कर रहा है और सीरम इंस्टीट्यूट ने (अमेरिका के) राष्ट्रपति (जो) बाइडन से यह प्रतिबंध हटाने का अनुरोध किया है. तो, मेरा सवाल यह है कि भारत किस कच्चे माल की बात कर रहा है और क्या सीरम की चिंताओं को दूर करने के लिए आपके पास कोई योजना है?'

पढ़ें: ट्रंप ने की मुस्लिम देशों पर यात्रा प्रतिबंध बहाल करने की अपील

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एवं इन्फेक्शियस डिसीजेस के निदेशक डॉ एंथनी फाउची और व्हाइट हाउस कोविड-19 रिस्पॉन्स टीम में वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एंडी स्लाविट ने कहा कि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है. स्लाविट ने कहा, 'हम आपसे इस पर बात करेंगे. यह बताना काफी है कि हम वैश्विक महामारी के वैश्विक खतरे को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. हम 'कोवैक्स' को आर्थिक मदद देने में अग्रणी रहे हैं, हमने टीकों के कई द्विपक्षीय हस्तांतरण किए हैं और हम इन सभी जटिल मामलों को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. हम इस बारे में आपसे बाद में बात करेंगे.'

वाशिंगटन : कोविड-19 राेधी टीकों के उत्पादन के लिए आवश्यक कच्चे माल के निर्यात से प्रतिबंध हटाने के भारत के अनुरोध पर अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन ने नई दिल्ली से कहा कि वह भारत की औषधीय आवश्यकताओं को समझता है और उसने इस मसले पर विचार करने का वादा किया.

अमेरिका ने कहा कि कोविड-19 राेधी टीकों के उत्पादन के लिए आवश्यक कच्चे माल के निर्यात में आ रही मुश्किलों का मुख्य कारण वह कानून है, जिसके तहत अमेरिकी कंपनियों के लिए घरेलू खपत को प्राथमिकता देना अहम है.

इसे भी पढ़ें : अश्वेत व्यक्ति की हत्या के मामले में पूर्व पुलिसकर्मी की सजा बरकरार

जाे बाइडन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धकाल में इस्तेमाल होने वाले 'रक्षा उत्पादन कानून' (डीपीए) को लागू कर दिया है जिसके तहत अमेरिकी कंपनियों के पास घरेलू उत्पादन के लिए कोविड-19 राेधी टीकों और निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) के उत्पादन को प्राथमिकता देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है, ताकि अमेरिका में इस घातक महामारी से निपटा जा सके. अमेरिका ने कोविड-19 राेधी टीकों का उत्पादन बढ़ा दिया है, ताकि वह चार जुलाई तक अपनी पूरी आबादी का टीकाकरण कर सके. ऐसे में इसके कच्चे माल के आपूर्तिकर्ता केवल घरेलू विनिर्माताओं को यह सामग्री उपलब्ध करा सकते हैं.

हाल में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने कहा था कि टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए अमेरिका को कच्चे माल के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटाने की आवश्यकता है. एसआईआई इस समय एस्ट्राजेनेका एवं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोरोना वायरस रोधी टीका 'कोविशील्ड' बना रहा है और इसका इस्तेमाल केवल भारत में नहीं किया जा रहा, बल्कि इसे कई देशों में निर्यात भी किया जा रहा है.

उन्होंने बाइडन के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए ट्वीट किया था, 'अमेरिका के माननीय राष्ट्रपति, मैं अमेरिका के बाहर के टीका उद्योग की ओर से आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि अगर वायरस को हराने के लिए हमें सचमुच एकजुट होना है, तो अमेरिका के बाहर कच्चे माल के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए, ताकि टीकों का उत्पादन बढ़ सके.'

एसआईआई दुनिया में कोविड-19 राेधी टीकों का सबसे बड़ा उत्पादक है. हालांकि अमेरिका और भारत की तरफ से यह नहीं बताया है कि भारत अमेरिका से किस कच्चे माल के निर्यात से प्रतिबंध हटाने का अनुरोध कर रहा है. अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने हालिया सप्ताह में बाइडन प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष भी यह मामला उठाया था. इसके अलावा दोनों देशों के अधिकारियों ने भारत एवं अमेरिका में मांग बढ़ने के मद्देनजर अहम सामग्री की आपूर्ति को सहज बनाने पर चर्चा की है.

इन वार्ताओं की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने सोमवार को कहा, 'अमेरिकी पक्ष ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की सामग्रियों पर कोई निर्यात प्रतिबंध नहीं है और घरेलू नियमों के जरिए अमेरिका में टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए इन सामग्रियों के इस्तेमाल को केवल प्राथमिकता दी गई है.'

सूत्रों ने बताया कि बाइडन प्रशासन ने भारत से कहा है कि वह भारत की आवश्यकताओं से अवगत है और उसने मामले पर विचार करने का वादा किया है. माना जा रहा है कि दिल्ली में अमेरिकी दूतावास भी इस मामले को लेकर प्रासंगिक भारतीय पक्षकारों के संपर्क में है. टीका उत्पादन के लिए आपूर्ति प्रणाली को सुचारू करने के तरीके खोजने के लिए यहां भारतीय दूतावास भी अमेरिकी प्रशासन के संपर्क में है.

इससे पहले, व्हाइट हाउस ने कोविड-19 राेधी टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए कच्चे माल से निर्यात प्रतिबंध हटाने के 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' के अनुरोध संबंधी सवाल का जवाब देने से सोमवार को इनकार कर दिया था.

एक पत्रकार ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में 'व्हाइट हाउस कोविड-19 रिस्पॉन्स टीम' से सवाल किया, 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' कह रहा है कि उसे कोविड-19 राेधी टीके बनाने के लिए जिस कच्चे माल की आवश्यकता है, बाइडन प्रशासन उनका निर्यात बाधित कर रहा है और सीरम इंस्टीट्यूट ने (अमेरिका के) राष्ट्रपति (जो) बाइडन से यह प्रतिबंध हटाने का अनुरोध किया है. तो, मेरा सवाल यह है कि भारत किस कच्चे माल की बात कर रहा है और क्या सीरम की चिंताओं को दूर करने के लिए आपके पास कोई योजना है?'

पढ़ें: ट्रंप ने की मुस्लिम देशों पर यात्रा प्रतिबंध बहाल करने की अपील

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एवं इन्फेक्शियस डिसीजेस के निदेशक डॉ एंथनी फाउची और व्हाइट हाउस कोविड-19 रिस्पॉन्स टीम में वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एंडी स्लाविट ने कहा कि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है. स्लाविट ने कहा, 'हम आपसे इस पर बात करेंगे. यह बताना काफी है कि हम वैश्विक महामारी के वैश्विक खतरे को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. हम 'कोवैक्स' को आर्थिक मदद देने में अग्रणी रहे हैं, हमने टीकों के कई द्विपक्षीय हस्तांतरण किए हैं और हम इन सभी जटिल मामलों को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. हम इस बारे में आपसे बाद में बात करेंगे.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.