बोलविया : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय की प्रमुख, मिशेल बाचेलेट ने शनिवार को बोलीविया में संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां कि स्थति नियंत्रण से बाहर हो सकती है.
बाचेलेट ने स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा, 'मैं वास्तव में चिंतित हूं कि बोलीविया की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है, अगर अधिकारी इसे संवेदनशील तरीके और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार नियम के तहत नियंत्रित नहीं करते हैं.
पढ़ें : बोलोविया में पांच प्रदर्शनकारियों की गोली मारकर हत्या
आपको बता दें कि बोलविया में राजनीतिक संकट दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है. राष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद जारी मौजूदा राजनीतिक संकट और गहारा रहा है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सुरक्षा बलों ने देश के पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस के समर्थकों पर गोलीबारी की, जिसमें कस से कस पांच लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए थे.
बोलीविया में मोरालेस के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प भी देखने को मिली. हिंसक झड़प के दौरान सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलाबारी की, जिसके बाद से मामला और भी गंभीर हो गया.
गौरतलब है कि बोलीविया में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच देश के राष्ट्रपति इवो मोरालेस और उपराष्ट्रपति अलवारो गार्सिया लिनेरा ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. मोरालेस और लिनेरा ने सेना के कमांडर विलियम कालिमा के आग्रह पर हिंसा के बीच इस्तीफा देने की घोषणा की. मोरालेस के चुनाव में दूसरी बार विजयी रहने के बाद, 20 अक्टूबर से वहां विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. बोलीविया की विपक्षी पार्टी ने चुनावी नतीजों में धांधली का आरोप लगाते हुए इसे मानने से इंकार कर दिया था.