संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने काबुल में रॉकेट हमलों की निंदा की है. इस हमले में नौ लोग मारे गए और लगभग 50 अन्य घायल हुए हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शनिवार को एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
एंटोनियो गुटेरेस ने हालात सुधरने की जताई आशा
अफगानिस्तान में हिंसा को समाप्त करने को लेकर महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अफगानिस्तान शांति वार्ता इन संघर्षों और हमलों को समाप्त कर सकती है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के जारी बयान में कहा गया कि आगामी 23 और 24 नवंबर को अफगानिस्तान, फिनलैंड और संयुक्त राष्ट्र की सह-मेजबानी में आयोजित होने वाले अफगानिस्तान सम्मेलन देश के शांतिपूर्ण विकास और भविष्य की समृद्धि के लिए प्रतिबद्धताओं को नवीनीकृत करने का एक अवसर हो सकता है.
पढें: काबुल में रिहायशी इलाके पर दागे गए 23 मोर्टार, आठ लोगों की मौत
किसी संगठन ने नहीं ली हमलों की जिम्मेदारी
बता दें, शनिवार को काबुल में दो IED ब्लास्ट और 23 रॉकेट हमलों में 9 लोग मारे गए और लगभग 50 अन्य घायल हुए थे. अभी तक काबुल में रॉकेट हमलों की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है. पिछले महीनों में अफगान के बड़े शहरों में तालिबान विद्रोहियों और इस्लामिक स्टेट ने कई आतंकवादी हमलों काे अंजाम दिया है.