ETV Bharat / international

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने लगवाया कोरोना टीका - Antonio Guterres vaccination

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने मॉडर्ना द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई है. उन्होंने लोगों से कोरोना टीका लगवाने की अपील की.

vaccination
vaccination
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 8:16 PM IST

न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगवाई और लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी देशों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टीका हर जगह, सभी के लिए उपलब्ध हो.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने लगावाई वैक्सीन

गुतारेस ने न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक स्कूल में मॉडर्ना टीके की पहली खुराक लगवाई. गुतारेस जब टीका लगवा रहे थे, तब उन्होंने अपनी उंगलियों से जीत का निशान बनाया.

उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वे मौजूदा अवसरों का लाभ उठाएं और जल्द से जल्द टीका लगवाएं.

गुतारेस ने ट्वीट किया, मैं आज कोविड-19 टीके की पहली खुराक मिलने के कारण सौभाग्यशाली और आभारी हूं. हमें यह सुनिश्चित करने के लिए काम करना चाहिए कि टीका हर जगह, सभी के लिए उपलब्ध हो. जब तक सभी सुरक्षित नहीं हो जाते, तब तक इस महामारी से हममें से कोई भी सुरक्षित नहीं है.

पढ़ें :- भारत से दक्षिण अफ्रीका भेजी जाएंगी कोरोना वैक्सीन की 10 लाख खुराक

एनवाईसी मेयर के अंतरराष्ट्रीय मामलों के कार्यालय ने ट्वीट किया कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव को न्यूयॉर्क के 65 वर्ष से अधिक आयु के निवासी होने के नाते कोविड-19 टीका लगाया गया.

न्यूयॉर्क के 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण के मौजूदा चरण में टीका लगाया जा रहा है.

न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगवाई और लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी देशों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टीका हर जगह, सभी के लिए उपलब्ध हो.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने लगावाई वैक्सीन

गुतारेस ने न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक स्कूल में मॉडर्ना टीके की पहली खुराक लगवाई. गुतारेस जब टीका लगवा रहे थे, तब उन्होंने अपनी उंगलियों से जीत का निशान बनाया.

उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वे मौजूदा अवसरों का लाभ उठाएं और जल्द से जल्द टीका लगवाएं.

गुतारेस ने ट्वीट किया, मैं आज कोविड-19 टीके की पहली खुराक मिलने के कारण सौभाग्यशाली और आभारी हूं. हमें यह सुनिश्चित करने के लिए काम करना चाहिए कि टीका हर जगह, सभी के लिए उपलब्ध हो. जब तक सभी सुरक्षित नहीं हो जाते, तब तक इस महामारी से हममें से कोई भी सुरक्षित नहीं है.

पढ़ें :- भारत से दक्षिण अफ्रीका भेजी जाएंगी कोरोना वैक्सीन की 10 लाख खुराक

एनवाईसी मेयर के अंतरराष्ट्रीय मामलों के कार्यालय ने ट्वीट किया कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव को न्यूयॉर्क के 65 वर्ष से अधिक आयु के निवासी होने के नाते कोविड-19 टीका लगाया गया.

न्यूयॉर्क के 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण के मौजूदा चरण में टीका लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.