संयुक्त राष्ट्र : नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी (Nobel Peace Laureate Kailash Satyarth) को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने महासभा की 76 वीं बैठक से पहले सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) पैरोकार नियुक्त किया है.
गुतारेस ने सत्यार्थी, स्टेम कार्यकर्ता वैलेंटिना राबानल, माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ और के-पॉप सुपरस्टार बलैक पिंक को नया एसडीजी पैरोकार नियुक्त किया है.
गुतारेस ने कहा, 'हम अहम पड़ाव पर हैं. हम अभी जो चुनाव करते हैं, वे हमें या तो भावी संकट की ओर धकेल सकते हैं या फिर हरे-भरे एवं सुरक्षित विश्व की ओर ले जा सकते हैं.'
पढ़ें- 'बच्चे हमारी प्राथमिकताओं में क्यों नहीं', पढ़ें नोबेल विजेता का पूरा साक्षात्कार
उन्होंने कहा कि एसडीजी पैरोकार नये लक्ष्यों की ओर बढ़ने के वास्ते अभी से कदम उठाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हैं और लोगों एवं ग्रह के लिए सतत विकास लक्ष्यों के वादे को पूरा करते हैं. सत्यार्थी ने इस नियुक्ति को लेकर संरा प्रमुख को धन्यवाद दिया है.
(पीटीआई-भाषा)