वॉशिंगटन: अमेरिका में खुफिया मामलों पर सीनेट की समिति ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की अपनी जांच के तहत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर को समन जारी किया है. अमेरिकी मीडिया ने यह जानकारी दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच में गवाही के लिए राष्ट्रपति के परिवार के किसी सदस्य को यह पहला वैध समन जारी किया गया है.
अमेरिकी संसद ने डोनाल्ड जूनियर को सेनेट की इंटेलिजेंस कमिटी के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड जूनियर को राष्ट्रपति चुनाव में रूस के दखल के आरोपों पर चल रही जांच में बयान के लिए बुलाया गया है.
पढ़ें-ट्रंप के चुनाव प्रचार और रूस के बीच सांठगांठ का कोई सबूत नहीं : अटार्नी जनरल
इससे पहले विशेष वकील रॉबर्ट मुलर ने ट्रम्प की 2016 की प्रचार मुहिम को रूस के साथ साठगांठ करने के आपराधिक षड्यंत्र का आरोपी बनाने से इनकार कर दिया था.