ETV Bharat / international

ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड जूनियर को सीनेट पैनल ने समन जारी किया - रॉबर्ट मुलर

अमेरिकी संसद ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड जूनियर को सीनेट की इंटेलिजेंस कमिटी के समक्ष राष्ट्रपति चुनाव में रूस के दखल के आरोपों पर चल रही जांच में बयान देने के लिए बुलाया है.

डोनाल्ड जूनियर. सौ. सोशल मीडिया
author img

By

Published : May 9, 2019, 10:25 AM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका में खुफिया मामलों पर सीनेट की समिति ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की अपनी जांच के तहत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर को समन जारी किया है. अमेरिकी मीडिया ने यह जानकारी दी.

etvbharat donald jr
पिता डोनाल्ड ट्रंप के साथ डोनाल्ड जूनियर. सौ. सोशल मीडिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच में गवाही के लिए राष्ट्रपति के परिवार के किसी सदस्य को यह पहला वैध समन जारी किया गया है.

etvbharat donald jr
डोनाल्ड जूनियर. सौ. सोशल मीडिया

अमेरिकी संसद ने डोनाल्ड जूनियर को सेनेट की इंटेलिजेंस कमिटी के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड जूनियर को राष्ट्रपति चुनाव में रूस के दखल के आरोपों पर चल रही जांच में बयान के लिए बुलाया गया है.

etvbharat donald jr
डोनाल्ड जूनियर और डोनाल्ड ट्रंप. सौ. सोशल मीडिया

पढ़ें-ट्रंप के चुनाव प्रचार और रूस के बीच सांठगांठ का कोई सबूत नहीं : अटार्नी जनरल

इससे पहले विशेष वकील रॉबर्ट मुलर ने ट्रम्प की 2016 की प्रचार मुहिम को रूस के साथ साठगांठ करने के आपराधिक षड्यंत्र का आरोपी बनाने से इनकार कर दिया था.

वॉशिंगटन: अमेरिका में खुफिया मामलों पर सीनेट की समिति ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की अपनी जांच के तहत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर को समन जारी किया है. अमेरिकी मीडिया ने यह जानकारी दी.

etvbharat donald jr
पिता डोनाल्ड ट्रंप के साथ डोनाल्ड जूनियर. सौ. सोशल मीडिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच में गवाही के लिए राष्ट्रपति के परिवार के किसी सदस्य को यह पहला वैध समन जारी किया गया है.

etvbharat donald jr
डोनाल्ड जूनियर. सौ. सोशल मीडिया

अमेरिकी संसद ने डोनाल्ड जूनियर को सेनेट की इंटेलिजेंस कमिटी के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड जूनियर को राष्ट्रपति चुनाव में रूस के दखल के आरोपों पर चल रही जांच में बयान के लिए बुलाया गया है.

etvbharat donald jr
डोनाल्ड जूनियर और डोनाल्ड ट्रंप. सौ. सोशल मीडिया

पढ़ें-ट्रंप के चुनाव प्रचार और रूस के बीच सांठगांठ का कोई सबूत नहीं : अटार्नी जनरल

इससे पहले विशेष वकील रॉबर्ट मुलर ने ट्रम्प की 2016 की प्रचार मुहिम को रूस के साथ साठगांठ करने के आपराधिक षड्यंत्र का आरोपी बनाने से इनकार कर दिया था.

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES2
US-CONGRESS-TRUMP
Trump son Donald Jr subpoenaed by Senate panel
         Washington, May 8 (AFP) President Donald Trump's son Donald Jr was subpoenaed Wednesday to testify by the Senate Intelligence Committee as part of its probe into Russian election meddling, US media reported.
         It was the first known legal summons issued to a member of the president's family to force testimony in the ongoing investigation, and comes after Special Counsel Robert Mueller declined to accuse Trump's 2016 campaign of criminal conspiracy to collude with the Russians. (AFP)
TIR
TIR
05090313
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.