ETV Bharat / international

अमेरिका : ट्रंप जूनियर बोले- पिता ने बुराइयों को फैलने से रोका, फिर से चुनें - अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

ट्रंप के चुनावी अभियान के एक प्रमुख अधिकारी और कारोबारी ट्रंप जूनियर (42) ने अपने भाषण में अपने पिता को फिर से चुनने की अपील करते हुए कहा कि इसकी शुरुआत उन चरमपंथियों को अस्वीकार करने से होती है जो हमें अंधेरे की ओर ले जाना चाहते हैं.

डोनाल्ड जे ट्रंप जूनियर
डोनाल्ड जे ट्रंप जूनियर
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 6:30 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी और राष्ट्रपति पद के उसके उम्मीदवार जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे ने अमेरिकी नागरिकों से आग्रह किया कि वे चरमपंथियों को नहीं चुनकर उनके पिता को फिर से चुनें.

डोनाल्ड जे ट्रंप जूनियर ने कहा कि चरमपंथी अमेरिका को अंधकार की ओर ले जाएंगे जबकि उनके पिता सभी के उज्ज्वल भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं.

ट्रंप जूनियर ने सोमवार को 'रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन' में अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका अवसरों और वादाओं की धरती है.

उन्होंने कहा, 'एक ऐसी दुनिया की कल्पना करें जहां साम्यवाद और कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद की बुराइयों को फैलने का मौका नहीं दिया गया है - जहां नायकों को सम्मानित किया जाता है और अच्छे लोग जीतते हैं. आप ऐसा कर सकते हैं.'

उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी आपको ऐसा ही देश और जीवन देना चाहते हैं. हमारी पार्टी जो बाइडेन और वामपंथी डेमोक्रेट के विपरीत सभी के लिए खुली है.

यह भी पढ़ें - राष्ट्रपति चुनाव : रिपब्लिकन पार्टी ने ट्रंप की उम्मीदवारी पर लगाई मुहर

ट्रंप के चुनावी अभियान के एक प्रमुख अधिकारी और कारोबारी ट्रंप जूनियर (42) ने अपने भाषण में अपने पिता को फिर से चुनने की अपील करते हुए कहा कि इसकी शुरुआत उन चरमपंथियों को अस्वीकार करने से होती है जो हमें अंधेरे की ओर ले जाना चाहते हैं. हमें उस आदमी को गले लगाना होगा जो सभी के लिए उज्ज्वल और सुंदर भविष्य का प्रतिनिधित्व करता है. यह डोनाल्ड जे ट्रंप के अमेरिका के फिर से राष्ट्रपति चुने जाने से शुरू होगा.

वॉशिंगटन : अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी और राष्ट्रपति पद के उसके उम्मीदवार जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे ने अमेरिकी नागरिकों से आग्रह किया कि वे चरमपंथियों को नहीं चुनकर उनके पिता को फिर से चुनें.

डोनाल्ड जे ट्रंप जूनियर ने कहा कि चरमपंथी अमेरिका को अंधकार की ओर ले जाएंगे जबकि उनके पिता सभी के उज्ज्वल भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं.

ट्रंप जूनियर ने सोमवार को 'रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन' में अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका अवसरों और वादाओं की धरती है.

उन्होंने कहा, 'एक ऐसी दुनिया की कल्पना करें जहां साम्यवाद और कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद की बुराइयों को फैलने का मौका नहीं दिया गया है - जहां नायकों को सम्मानित किया जाता है और अच्छे लोग जीतते हैं. आप ऐसा कर सकते हैं.'

उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी आपको ऐसा ही देश और जीवन देना चाहते हैं. हमारी पार्टी जो बाइडेन और वामपंथी डेमोक्रेट के विपरीत सभी के लिए खुली है.

यह भी पढ़ें - राष्ट्रपति चुनाव : रिपब्लिकन पार्टी ने ट्रंप की उम्मीदवारी पर लगाई मुहर

ट्रंप के चुनावी अभियान के एक प्रमुख अधिकारी और कारोबारी ट्रंप जूनियर (42) ने अपने भाषण में अपने पिता को फिर से चुनने की अपील करते हुए कहा कि इसकी शुरुआत उन चरमपंथियों को अस्वीकार करने से होती है जो हमें अंधेरे की ओर ले जाना चाहते हैं. हमें उस आदमी को गले लगाना होगा जो सभी के लिए उज्ज्वल और सुंदर भविष्य का प्रतिनिधित्व करता है. यह डोनाल्ड जे ट्रंप के अमेरिका के फिर से राष्ट्रपति चुने जाने से शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.