वॉशिंग्टन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में हम चीन की मदद करना चाहते थे, लेकिन वह हमसे मदद लेना नहीं चाहते. इसलिए मैं चीन से खफा हूं.
ट्रंप ने कहा, 'मैं चीन से थोड़ा नाराज हूं. हालांकि मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पसंद करता हूं और चीन का सम्मान करता हूं. मैं उनकी प्रशंसा करता हूं कि उन्होंने कम समय में कोरोना से निपटने की दिशा में बहुत कुछ किया. मैंने पूछा कि क्या हम कुछ लोगों को उनकी मदद करने के लिए भेज सकते हैं, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
इस बीच, अमेरिका ने 24 घंटे से भी कम समय में 100 से अधिक लोगों की मृत्यु दर्ज की है, जो राष्ट्र में एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है.
पढ़ें -कोरोना के कारण कुछ दिनों में न्यूयार्क में हो जाएगी वेंटिलेटर की कमी: मेयर
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में अब तक कुल मृतकों की संख्या 390 तक पहुंच गई है.