ओटावा : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कोरोना महामारी के कारण बजट में आई कमी को दूर करने के लिए देश के विभिन्न शहरों को अग्रिम के तौर पर 2.2 अरब कनाडाई डॉलर (लगभग 1.6 अरब अमेरिकी डॉलर) पेशकश करने की घोषणा की है.
ट्रूडो ने कोरोना महामारी पर आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह कनाडा के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए एक मजबूत समर्थन है और कोरोना महामारी की वजह से हुए नुकसान और व्यवसायों में हुए घाटे में मदद करेगा.
बता दें कि ट्रूडो की यह घोषणा नगरपालिकाओं द्वारा कुछ समय पहले 15 अरब कनाडाई डॉलर की मांग के बाद आई है. ट्रूडो ने कहा कि यह राशि इसी महीने दी जाएगी ताकि नगरपालिकाओं को महामारी से जल्द से जल्द उबरने में मदद मिल सके.
पढ़ें : कनाडा ने ईरान से कहा, दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स फ्रांस को सौंपे
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण वर्ष के अंत तक टोरंटो शहर को राजस्व में 1.5 अरब कनाडाई डॉलर के नुकसान का अनुमान है. सोमवार दोपहर तक, कनाडा में कोविड-19 के 91,647 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 7,325 मौतें शामिल हैं. अब तक 49,225 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.