मैक्सिको सिटी: मैक्सिको में शुक्रवार को दो पत्रकारों को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद मैक्सिको में एक सप्ताह के अंदर कुल तीन पत्रकारों को मौत के घाट उतारा जा चुका है.
वेराक्रूज प्रांत की राजधानी पॉलिनो डोमिंगेज के महापौर ने बताया कि, 'शुक्रवार रात को 'एल ग्राफिको दे जालपा' अखबार के पत्रकार जॉर्ज सेलेस्टिनो रूज की हत्या कर दी गयी.'
पुलिस से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में रूज के घर पर गोलीबारी की गई थी. उन्हें डराने-धमकाने के लिये पहले भी वाहन पर भी गोली चलायी गयी थी.
प्रांत के गृह सचिव ह्यूगो गुतिएरेज ने ट्विटर पर घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने 'अभिव्यक्ति की आजादी' पर हमला बताया है.
स्थानीय अभियोजन कार्यालय के अनुसार इस घटना से 24 घंटे से भी कम समय पहले एक और पत्रकार की हत्या की गई थी.
ऑनलाइन समाचार वेबसाइट 'ला वरदाद दे जिहुआतानेजो' के निदेशक एदगार अल्बर्तो नावा की दक्षिणी प्रांत गुएरेरो में गोली मारकर हत्या हुई थी.
पढ़ें- केरल: पत्रकार हत्या मामले मे IAS अधिकारी गिरफ्तार
गौरतलब हो की मंगलवार को न्यूज वेबसाइट 'गुएरेरो अल इंस्तांते' के प्रमुख रोजेलियो बैरागन का शव मोरेलोस प्रांत में कार में मिला था.
'रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स' ने कहा कि, 'इस साल मैक्सिको में गुरुवार तक आठ पत्रकार मारे गये हैं.'