ETV Bharat / international

मैक्सिको में एक और पत्रकार की हत्या, 2019 में अब तक आठ का मर्डर - मैक्सिको सिटी

मैक्सिको में एक सप्ताह के अंदर तीन पत्रकारों की हत्या की गई है. पत्रकारों की हत्या से भय का माहौल है. प्रांतीय गृह सचिव ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करार दिया है. पढ़ें क्या है मामला...

प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 4:26 PM IST

मैक्सिको सिटी: मैक्सिको में शुक्रवार को दो पत्रकारों को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद मैक्सिको में एक सप्ताह के अंदर कुल तीन पत्रकारों को मौत के घाट उतारा जा चुका है.

वेराक्रूज प्रांत की राजधानी पॉलिनो डोमिंगेज के महापौर ने बताया कि, 'शुक्रवार रात को 'एल ग्राफिको दे जालपा' अखबार के पत्रकार जॉर्ज सेलेस्टिनो रूज की हत्या कर दी गयी.'

पुलिस से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में रूज के घर पर गोलीबारी की गई थी. उन्हें डराने-धमकाने के लिये पहले भी वाहन पर भी गोली चलायी गयी थी.

प्रांत के गृह सचिव ह्यूगो गुतिएरेज ने ट्विटर पर घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने 'अभिव्यक्ति की आजादी' पर हमला बताया है.

स्थानीय अभियोजन कार्यालय के अनुसार इस घटना से 24 घंटे से भी कम समय पहले एक और पत्रकार की हत्या की गई थी.

ऑनलाइन समाचार वेबसाइट 'ला वरदाद दे जिहुआतानेजो' के निदेशक एदगार अल्बर्तो नावा की दक्षिणी प्रांत गुएरेरो में गोली मारकर हत्या हुई थी.

पढ़ें- केरल: पत्रकार हत्या मामले मे IAS अधिकारी गिरफ्तार

गौरतलब हो की मंगलवार को न्यूज वेबसाइट 'गुएरेरो अल इंस्तांते' के प्रमुख रोजेलियो बैरागन का शव मोरेलोस प्रांत में कार में मिला था.

'रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स' ने कहा कि, 'इस साल मैक्सिको में गुरुवार तक आठ पत्रकार मारे गये हैं.'

मैक्सिको सिटी: मैक्सिको में शुक्रवार को दो पत्रकारों को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद मैक्सिको में एक सप्ताह के अंदर कुल तीन पत्रकारों को मौत के घाट उतारा जा चुका है.

वेराक्रूज प्रांत की राजधानी पॉलिनो डोमिंगेज के महापौर ने बताया कि, 'शुक्रवार रात को 'एल ग्राफिको दे जालपा' अखबार के पत्रकार जॉर्ज सेलेस्टिनो रूज की हत्या कर दी गयी.'

पुलिस से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में रूज के घर पर गोलीबारी की गई थी. उन्हें डराने-धमकाने के लिये पहले भी वाहन पर भी गोली चलायी गयी थी.

प्रांत के गृह सचिव ह्यूगो गुतिएरेज ने ट्विटर पर घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने 'अभिव्यक्ति की आजादी' पर हमला बताया है.

स्थानीय अभियोजन कार्यालय के अनुसार इस घटना से 24 घंटे से भी कम समय पहले एक और पत्रकार की हत्या की गई थी.

ऑनलाइन समाचार वेबसाइट 'ला वरदाद दे जिहुआतानेजो' के निदेशक एदगार अल्बर्तो नावा की दक्षिणी प्रांत गुएरेरो में गोली मारकर हत्या हुई थी.

पढ़ें- केरल: पत्रकार हत्या मामले मे IAS अधिकारी गिरफ्तार

गौरतलब हो की मंगलवार को न्यूज वेबसाइट 'गुएरेरो अल इंस्तांते' के प्रमुख रोजेलियो बैरागन का शव मोरेलोस प्रांत में कार में मिला था.

'रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स' ने कहा कि, 'इस साल मैक्सिको में गुरुवार तक आठ पत्रकार मारे गये हैं.'

ZCZC
PRI ESPL INT
.MEXICOCITY FES34
MEXICO-JOURNALISTS
Three journalists slain in Mexico in a week
         Mexico City, Aug 3 (AFP) Two journalists were shot dead in Mexico Friday, bringing to three the number of journalists killed in the country this week, officials say.
         Jorge Celestino Ruiz, who worked for the newspaper El Grafico de Xalapa, was killed on Friday night in the violence-plagued state of Veracruz, the mayor of the state's capital Paulino Dominguez told AFP.
         Ruiz's house was shot at in October and bullets were also "fired at his vehicle to intimidate him," said a police source, who asked for anonymity, and did not give further details.
         Ruiz had stopped putting his name to his articles to keep a low profile, the reporter's colleagues also said.
         State interior secretary Hugo Gutierrez "strongly condemned" the killing on Twitter and said it was an attack on freedom of expression.
         The shooting occurred less than 24 hours after the director of online news website La Verdad de Zihuatanejo, Edgar Alberto Nava, was gunned down in the southern state of Guerrero, according to the local prosecutors office.
         And on Tuesday, the body of Rogelio Barragan -- head of news website Guerrero Al Instante -- was discovered in an abandoned car's trunk in the State of Morelos.
         Reporters Without Borders said eight journalists had been killed in Mexico this year up until Thursday.
         Since 2000, around 100 reporters have been killed in the country. Violence linked to drug trafficking and political corruption is rampant, and most crimes go unpunished. (AFP)
RS
08031743
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.