टेक्साकाना : पूर्वी टेक्सास में एक हैलोवीन पार्टी में गोलीबारी होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने एक बयान में बताया कि टेक्साकाना में शनिवार देर शाम को एक कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी हुई जहां सैंकड़ों लोग थे.
पुलिस के अनुसार 10 लोगों को गोलियां लगी, जिन्हें अस्तपालों में भर्ती किया गया. उनमें 20 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वैसे उसका नाम नहीं बताया गया है.
ये भी पढ़े-पाक में प्रदर्शन के दौरान TLP के कार्यकर्ताओं ने छोटी मशीन गन से गोलीबारी की, पुलिस स्तब्ध
पुलिस के मुताबिक बाकी नौ की हालत नाजुक नहीं जान पड़ रही है. संदिग्ध हमलावर को हिरासत में नहीं लिया जा सका, क्योंकि वह एक अज्ञात वाहन से मौके से फरार हो गया.
(पीटीआई-भाषा)