ETV Bharat / international

बाइडेन ने अमेरिका के लोगों के लिए इंसुलिन, अन्य दवाओं पर बचत की घोषणा की - rising inflation

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में कहा कि यह कहना ठीक होगा कि हम सभी इस बात से सहमत हो सकते हैं कि इस देश में डॉक्टरों के पर्चों पर लिखी जाने वाली दवाएं बेहद महंगी हैं.

joe biden (file photo)
जो बाइडेन (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 1:13 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि उनका सामाजिक एजेंडा कानून सभी अमेरिकी लोगों के लिए दवाओं पर ठोस बचत प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं ने जिस राहत की गुहार लगाई है, वह अब नजर आने वाली है. लेकिन पहले इस विधेयक को कांग्रेस से पारित कराना होगा, जहां इसके रास्ते में कई बाधाएं हैं.

राष्ट्रपति बाइडेन ने इस विधेयक में राजनीतिक दांव-पेंचों के जरिए कुछ प्रावधानों की अनदेखी पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की, जो जलवायु से लेकर पारिवारिक जीवन और करों के मुद्दों से संबंधित हैं.

पढ़ें : यूक्रेन पर हमले को लेकर बाइडेन ने पुतिन को चेताया

मुद्रास्फीति में वृद्धि (rising inflation) पर चिंताओं के बावजूद चुनावों में अमेरिकी लोगों ने दवा की लागत कम करने की सरकारी कार्रवाई के प्रति लगातार समर्थन दिखाया है. बाइडन ने व्हाइट हाउस में कहा कि यह कहना ठीक होगा कि हम सभी इस बात से सहमत हो सकते हैं कि इस देश में डॉक्टरों के पर्चों पर लिखी जाने वाली दवाएं बेहद महंगी हैं.

उन्होंने कहा कि मैं अमेरिकियों के लिए दवाओं की कीमत कम करने के मकसद से हर उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. दवा कंपनियों को उनके निवेश पर उचित रिटर्न मिल रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि उनका सामाजिक एजेंडा कानून सभी अमेरिकी लोगों के लिए दवाओं पर ठोस बचत प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं ने जिस राहत की गुहार लगाई है, वह अब नजर आने वाली है. लेकिन पहले इस विधेयक को कांग्रेस से पारित कराना होगा, जहां इसके रास्ते में कई बाधाएं हैं.

राष्ट्रपति बाइडेन ने इस विधेयक में राजनीतिक दांव-पेंचों के जरिए कुछ प्रावधानों की अनदेखी पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की, जो जलवायु से लेकर पारिवारिक जीवन और करों के मुद्दों से संबंधित हैं.

पढ़ें : यूक्रेन पर हमले को लेकर बाइडेन ने पुतिन को चेताया

मुद्रास्फीति में वृद्धि (rising inflation) पर चिंताओं के बावजूद चुनावों में अमेरिकी लोगों ने दवा की लागत कम करने की सरकारी कार्रवाई के प्रति लगातार समर्थन दिखाया है. बाइडन ने व्हाइट हाउस में कहा कि यह कहना ठीक होगा कि हम सभी इस बात से सहमत हो सकते हैं कि इस देश में डॉक्टरों के पर्चों पर लिखी जाने वाली दवाएं बेहद महंगी हैं.

उन्होंने कहा कि मैं अमेरिकियों के लिए दवाओं की कीमत कम करने के मकसद से हर उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. दवा कंपनियों को उनके निवेश पर उचित रिटर्न मिल रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.