ETV Bharat / international

कनाडा में प्लेन क्रैश, सात लोगों की मौत

कनाडा में एक छोटा विमान क्रैश हो गया है. इस हादसे में सात लोगों के मारे जाने की खबर है. जानें पूरा विवरण

etvbharat
कनाडा में प्लेन क्रैश
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 8:51 AM IST

Updated : Dec 1, 2019, 3:37 PM IST

टोरंटो : पूर्वी कनाडा के ओंटारियो में एक विमान के क्रैश होने के बाद सात लोगों की मौत हो गई. हादसा कनाडा के स्थानीय समय के मुताबिक शाम पांच बजे हुआ.

जानकारी के मुताबिक ओंटारियो झील के उत्तर किनारे पर लकड़ियों से भरे एक इलाके में प्लेन क्रैश हुआ है. हादसा कनाडा ट्रांस्पोर्ट एजेंसी के मुताबिक हादसा बुधवार शाम का है. एजेंसी ने बताया कि विमान में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई है.

हादसे का शिकार हुआ सिंगल इंजन विमान पीए-32 टोरंटो के बुटनविले एयरपोर्ट से ओंटारियो के किंगस्टन जा रहा था. ये अमेरिका में पंजीकृत है. बुधवार शाम पांच बजे अचानक विमान का संपर्क कट गया.

संपर्क कटने के बाद आनन-फानन में पुलिस और आपातकालीन सेवाओं के अलावा एक सैन्य हेलीकॉप्टर को तलाश में लगाया गया.

ट्रांस्पोर्ट सेफ्टी बोर्ड के प्रवक्ता एलेक्जैंद्र फॉर्नियर (Alexandre Fournier) ने बताया कि पायलट समेत विमान में सवाल छह अन्य लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि कनाडा सरकार की एजेंसी ने घटनास्थल पर जाकर सबूत जमा किए हैं. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

कनाडा प्लेन क्रैश के बाद अधिकारियों का बयान

फॉर्नियर ने बताया कि विमान के उड़ान रिकॉर्डर को दोबारा हासिल करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा नियंत्रण टावरों के साथ रेडियो संचार की समीक्षा करने का भी प्रयास किया जाएगा. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.

टोरंटो : पूर्वी कनाडा के ओंटारियो में एक विमान के क्रैश होने के बाद सात लोगों की मौत हो गई. हादसा कनाडा के स्थानीय समय के मुताबिक शाम पांच बजे हुआ.

जानकारी के मुताबिक ओंटारियो झील के उत्तर किनारे पर लकड़ियों से भरे एक इलाके में प्लेन क्रैश हुआ है. हादसा कनाडा ट्रांस्पोर्ट एजेंसी के मुताबिक हादसा बुधवार शाम का है. एजेंसी ने बताया कि विमान में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई है.

हादसे का शिकार हुआ सिंगल इंजन विमान पीए-32 टोरंटो के बुटनविले एयरपोर्ट से ओंटारियो के किंगस्टन जा रहा था. ये अमेरिका में पंजीकृत है. बुधवार शाम पांच बजे अचानक विमान का संपर्क कट गया.

संपर्क कटने के बाद आनन-फानन में पुलिस और आपातकालीन सेवाओं के अलावा एक सैन्य हेलीकॉप्टर को तलाश में लगाया गया.

ट्रांस्पोर्ट सेफ्टी बोर्ड के प्रवक्ता एलेक्जैंद्र फॉर्नियर (Alexandre Fournier) ने बताया कि पायलट समेत विमान में सवाल छह अन्य लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि कनाडा सरकार की एजेंसी ने घटनास्थल पर जाकर सबूत जमा किए हैं. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

कनाडा प्लेन क्रैश के बाद अधिकारियों का बयान

फॉर्नियर ने बताया कि विमान के उड़ान रिकॉर्डर को दोबारा हासिल करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा नियंत्रण टावरों के साथ रेडियो संचार की समीक्षा करने का भी प्रयास किया जाएगा. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.TORONTO FES2
CANADA-PLANE-CRASH
Seven dead in small plane crash in Canada
          Toronto, Nov 29 (AFP) A small airplane crashed in a wooded area on the north shore of Lake Ontario in eastern Canada on Wednesday evening, killing all seven people on board, Canada's transport safety agency said on Thursday.
          The US-registered single-engine Piper PA-32 plane was travelling from Toronto's Buttonville Airport to Kingston, Ontario when it went missing at around 5 pm local time (2200 GMT).
          Emergency services, including police on all-terrain vehicles and a military search and rescue helicopter, were dispatched to locate the downed plane, which was found just short of its destination in an area that is hard to reach due to thick brush.
          All seven people on board, including the pilot, died in the crash, Transportation Safety Board spokesman Alexandre Fournier told AFP.
          The government agency sent a team of investigators to gather evidence on the cause of the crash.
          They were busy throughout the day "taking pictures of the wreckage, looking at the condition of the engines and the general condition of the aircraft", said Fournier.
          He added that they would also try to recover the plane's flight recorder and review radio communications with control towers. The identities of the victims were not released.
(AFP)
HMB
11290529
NNNN
Last Updated : Dec 1, 2019, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.