टोरंटो : पूर्वी कनाडा के ओंटारियो में एक विमान के क्रैश होने के बाद सात लोगों की मौत हो गई. हादसा कनाडा के स्थानीय समय के मुताबिक शाम पांच बजे हुआ.
जानकारी के मुताबिक ओंटारियो झील के उत्तर किनारे पर लकड़ियों से भरे एक इलाके में प्लेन क्रैश हुआ है. हादसा कनाडा ट्रांस्पोर्ट एजेंसी के मुताबिक हादसा बुधवार शाम का है. एजेंसी ने बताया कि विमान में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई है.
हादसे का शिकार हुआ सिंगल इंजन विमान पीए-32 टोरंटो के बुटनविले एयरपोर्ट से ओंटारियो के किंगस्टन जा रहा था. ये अमेरिका में पंजीकृत है. बुधवार शाम पांच बजे अचानक विमान का संपर्क कट गया.
संपर्क कटने के बाद आनन-फानन में पुलिस और आपातकालीन सेवाओं के अलावा एक सैन्य हेलीकॉप्टर को तलाश में लगाया गया.
ट्रांस्पोर्ट सेफ्टी बोर्ड के प्रवक्ता एलेक्जैंद्र फॉर्नियर (Alexandre Fournier) ने बताया कि पायलट समेत विमान में सवाल छह अन्य लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि कनाडा सरकार की एजेंसी ने घटनास्थल पर जाकर सबूत जमा किए हैं. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
फॉर्नियर ने बताया कि विमान के उड़ान रिकॉर्डर को दोबारा हासिल करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा नियंत्रण टावरों के साथ रेडियो संचार की समीक्षा करने का भी प्रयास किया जाएगा. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.