ETV Bharat / international

अमेरिका के साउथ डकोटा विमान हादसा, दो बच्चों समेत 9 की मौत - अमेरिका के साउथ डकोटा विमान दुर्घटना

अमेरिकी राज्य साउथ डकोटा में एक विमान दुर्घटना में दो बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं.

plane crash in south dakota
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 1:38 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 2:06 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिकी राज्य साउथ डकोटा में एक विमान दुर्घटना हो गई है, जिसमें दो बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने कहा है कि पिलाटस पीसी 12 सिंगल इंजन टर्बोप्रॉप पैसेंजर प्लेन में 12 लोग सवार थे. मरने वाले लोगों में विमान का पायलट भी शामिल है.

विमान ने पश्चिम अमेरिका के राज्य आईडाहो (Idaho) के लिए उड़ान भरी थी. जिस जगह यह दुर्घटना हुई है वहां बर्फबारी हो रही थी. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया था.

ब्रूले काउंटी राज्य के वकील थरेसा ने बताया कि हादसे के दौरान विमान के पायलट समेत इसमें सवार 9 लोगों की मौत हो गई. विमान में कुल 12 लोग सवार थे.

पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप बने पहलवान 'रॉकी', खुद ट्वीट की फोटो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में जीवित बचे तीन लोगों को सिओक्स फॉल्स (Sioux Falls) के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने ट्वीट करके कहा कि पिलाटस पीसी-12 विमान के क्रैश होने की जांच शुरू कर दी गई है.

वाशिंगटन: अमेरिकी राज्य साउथ डकोटा में एक विमान दुर्घटना हो गई है, जिसमें दो बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने कहा है कि पिलाटस पीसी 12 सिंगल इंजन टर्बोप्रॉप पैसेंजर प्लेन में 12 लोग सवार थे. मरने वाले लोगों में विमान का पायलट भी शामिल है.

विमान ने पश्चिम अमेरिका के राज्य आईडाहो (Idaho) के लिए उड़ान भरी थी. जिस जगह यह दुर्घटना हुई है वहां बर्फबारी हो रही थी. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया था.

ब्रूले काउंटी राज्य के वकील थरेसा ने बताया कि हादसे के दौरान विमान के पायलट समेत इसमें सवार 9 लोगों की मौत हो गई. विमान में कुल 12 लोग सवार थे.

पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप बने पहलवान 'रॉकी', खुद ट्वीट की फोटो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में जीवित बचे तीन लोगों को सिओक्स फॉल्स (Sioux Falls) के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने ट्वीट करके कहा कि पिलाटस पीसी-12 विमान के क्रैश होने की जांच शुरू कर दी गई है.

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN4
US-PLANE-LD CRASH
Plane crash kills nine, injures three in South Dakota
         Washington, Dec 1 (AFP) A plane crash in the US state of South Dakota killed nine people, including two children, and injured three others while a winter storm warning was in place, officials said.
         The Pilatus PC-12, a single-engine turboprop plane, crashed shortly after take-off approximately a mile from the Chamberlain airport on Saturday, the Federal Aviation Administration (FAA) said.
         Among the dead was the plane's pilot, Brule County state's attorney Theresa Maule Rossow said, adding that a total of 12 people had been on board.
         The three survivors had been taken to the hospital in Sioux Falls, she told US media.
         The flight left the airport just before noon local time, with a destination of Idaho Falls Regional Airport in the western state of Idaho.
         The FAA said investigators were en route to the crash site and that the National Transportation Safety Board (NTSB) would be in charge of the investigation.
         The NTSB tweeted that it was "investigating today's crash of Pilatus PC-12 near Chamberlain, SD."
         South Dakota is located in the Northern Plains, a region facing blizzard conditions as a storm blows eastward across the United States.
         A winter storm warning remains in effect in Brule County until midday Sunday, the National Weather Service said, potentially including blowing snow that "could significantly reduce visibility."
         "The men and women of law enforcement, first responders and medical professionals should be commended in their heroic actions to rescue the victims in extreme weather conditions," the state's attorney office said. (AFP)
ZH
ZH
12011021
NNNN
Last Updated : Dec 1, 2019, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.