वाशिंगटन: अमेरिकी राज्य साउथ डकोटा में एक विमान दुर्घटना हो गई है, जिसमें दो बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने कहा है कि पिलाटस पीसी 12 सिंगल इंजन टर्बोप्रॉप पैसेंजर प्लेन में 12 लोग सवार थे. मरने वाले लोगों में विमान का पायलट भी शामिल है.
विमान ने पश्चिम अमेरिका के राज्य आईडाहो (Idaho) के लिए उड़ान भरी थी. जिस जगह यह दुर्घटना हुई है वहां बर्फबारी हो रही थी. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया था.
ब्रूले काउंटी राज्य के वकील थरेसा ने बताया कि हादसे के दौरान विमान के पायलट समेत इसमें सवार 9 लोगों की मौत हो गई. विमान में कुल 12 लोग सवार थे.
पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप बने पहलवान 'रॉकी', खुद ट्वीट की फोटो
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में जीवित बचे तीन लोगों को सिओक्स फॉल्स (Sioux Falls) के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने ट्वीट करके कहा कि पिलाटस पीसी-12 विमान के क्रैश होने की जांच शुरू कर दी गई है.