लीमा: पेरू में एक वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया. पेरू के शहर लीमा में असिसी चर्च के सेंट फ्रांसिस के बाहर मनाए गए एक धार्मिक समारोह के दौरान रविवार को दर्जनों पालतू जानवरों को आशीर्वाद दिया गया. इसमें दूरदराज से हिस्सा लेने लोग पहुंचते हैं.
फ्रांसिस्कन पुजारी फर्मिन पेना ने पूजा के समापन के बाद जानवरों और उनके मालिकों पर पवित्र पानी छिड़का. ये कार्यक्रम पेरू में काफी लोकप्रिय है और अपनी लोकप्रियता के चलते ये एक वार्षिक महोत्सव बन गया है.
पढ़ें: माली में चरमपंथियों ने किया सैन्य शिविरों पर हमला, 16 लोगों की मौत
इस कार्यक्रम में कैथोलिक लोगों ने हिस्सा लिया. वे सभी अपने-अपने पालतू जानवरों के साथ पहुंचे थे. कोई कुत्ता, कोई बिल्लियां, वहीं कई कछुए और पक्षी लिए भी पहुंचे थे. सभी ने कार्यक्रम का आनंद लिया.
स्थानीय लोगों का मानना है कि अपने पालतू जानवरों को आशीर्वाद दिलवाने से जानवरों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.