ETV Bharat / international

सुलेमानी को 9/11 के हमलावरों से जोड़ने पर पेंस को आलोचकों ने घेरा - पेंस को आलोचकों ने घेरा

अमेरिकी हवाई हमले में ईरानी कामांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने दावा किया कि सुलेमानी ने 9/11 को हुए हमले में शामिल आतंकियों की मदद की थी. पेंस ने ट्वीट के माध्यम से यह बात कही, जिसके बाद से मीडिया ने उन्हें घेर लिया है.

US VP on Qasem Soleimani
फाइल फोटो
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 3:52 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने दावा किया है कि इराक में शुक्रवार को अमेरिकी हमले में मारे गए ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी ने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए घातक हमले में आतंकवादियों की मदद की थी. पेंस के इस दावे को लेकर अमेरिकी मीडिया ने उन्हें घेर लिया है.

पेंस ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'सुलेमानी ने अमेरिका में 9/11 के आतंकवादी हमलों को अंजाम देने वाले 12 आतंकवादियों में 10 की अफगानिस्तान की गुप्त यात्रा में मदद की थी.'

US VP on Qasem Soleimani
माइक पेंस द्वारा किया गया ट्वीट

जब ट्विटर पर आलोचकों ने पेंस को निशाना बनाना शुरू किया कि 2001 के आतंकवादी हमले में 19 आतंकवादी शामिल थे, तो इस पर पेंस की प्रवक्ता केटी वाल्डमैन ने स्पष्ट किया कि पेंस केवल उन 12 आतंकवादियों का उल्लेख कर रहे थे, जो अफगानिस्तान के जरिए यहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा, 'उन 12 में से 10 की सुलेमानी ने सहायता की थी.'

हालांकि, 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने बताया कि 11 सितंबर के हमले पर जांच आयोग की विस्तृत 585-पृष्ठों वाली रिपोर्ट में कहीं भी सुलेमानी का जिक्र नहीं किया गया है. न्यूयॉर्क पर हुए हमले के समय भी सुलेमानी ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की शाखा कुद्स बल का नेतृत्व कर रहे थे.

जांच आयोग ने पाया था, 'इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि ईरान ने 9/11 हमले से पहले अफगानिस्तान जाने और वहां से निकलने में अलकायदा के सदस्यों की यात्रा में मदद की थी. हमें इसका कोई सबूत नहीं मिला कि ईरान या हिजबुल्ला को उस षड्यंत्र के बारे में पता था, जिसके अनुसार बाद में 9/11 का हमला हुआ.'

पढ़ें-त्रिपोली सैन्य स्कूल पर हवाई हमले में 28 की मौत : मंत्रालय

'वाशिंगटन पोस्ट' ने उल्लेख किया कि 'हालांकि तकनीकी रूप से यह कहना सही हो सकती है कि ईरान ने उनकी यात्रा में 'मदद' की थी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ईरान या विशेष रूप से सुलेमानी ने 9/11 हमला करने वाले आतंकवादियों की जानबूझकर सहायता की थी.'

वाशिंगटन : अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने दावा किया है कि इराक में शुक्रवार को अमेरिकी हमले में मारे गए ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी ने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए घातक हमले में आतंकवादियों की मदद की थी. पेंस के इस दावे को लेकर अमेरिकी मीडिया ने उन्हें घेर लिया है.

पेंस ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'सुलेमानी ने अमेरिका में 9/11 के आतंकवादी हमलों को अंजाम देने वाले 12 आतंकवादियों में 10 की अफगानिस्तान की गुप्त यात्रा में मदद की थी.'

US VP on Qasem Soleimani
माइक पेंस द्वारा किया गया ट्वीट

जब ट्विटर पर आलोचकों ने पेंस को निशाना बनाना शुरू किया कि 2001 के आतंकवादी हमले में 19 आतंकवादी शामिल थे, तो इस पर पेंस की प्रवक्ता केटी वाल्डमैन ने स्पष्ट किया कि पेंस केवल उन 12 आतंकवादियों का उल्लेख कर रहे थे, जो अफगानिस्तान के जरिए यहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा, 'उन 12 में से 10 की सुलेमानी ने सहायता की थी.'

हालांकि, 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने बताया कि 11 सितंबर के हमले पर जांच आयोग की विस्तृत 585-पृष्ठों वाली रिपोर्ट में कहीं भी सुलेमानी का जिक्र नहीं किया गया है. न्यूयॉर्क पर हुए हमले के समय भी सुलेमानी ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की शाखा कुद्स बल का नेतृत्व कर रहे थे.

जांच आयोग ने पाया था, 'इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि ईरान ने 9/11 हमले से पहले अफगानिस्तान जाने और वहां से निकलने में अलकायदा के सदस्यों की यात्रा में मदद की थी. हमें इसका कोई सबूत नहीं मिला कि ईरान या हिजबुल्ला को उस षड्यंत्र के बारे में पता था, जिसके अनुसार बाद में 9/11 का हमला हुआ.'

पढ़ें-त्रिपोली सैन्य स्कूल पर हवाई हमले में 28 की मौत : मंत्रालय

'वाशिंगटन पोस्ट' ने उल्लेख किया कि 'हालांकि तकनीकी रूप से यह कहना सही हो सकती है कि ईरान ने उनकी यात्रा में 'मदद' की थी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ईरान या विशेष रूप से सुलेमानी ने 9/11 हमला करने वाले आतंकवादियों की जानबूझकर सहायता की थी.'

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN2
US-IRAN-9/11-PRESS
Pence's linkage of Soleimani to 9/11 hijackers is challenged
         Washington, Jan 5 (AFP) An assertion by US Vice President Mike Pence that Iranian commander Qasem Soleimani, who died Friday in an American attack in Iraq, had helped the September 11 terrorists has been sharply challenged in the US press.
          In a Twitter message Friday, Pence said that Soleimani "assisted in the clandestine travel to Afghanistan of 10 of the 12 terrorists who carried out the September 11 terrorist attacks in the United States."
          When critics on Twitter noted that the 2001 terror attacks were carried out by 19 militants, and not 12, Pence spokeswoman Katie Waldman specified that Pence was referring only to the dozen who had "transited through Afghanistan." She then added that "10 of those 12 were assisted by Soleimani."
          But as the New York Times pointed out, Soleimani -- who at the time was already heading the Quds Force, the foreign operations arm of Iran's Revolutionary Guards Corp -- is never named in the detailed 585-page report issued by the September 11 Commission.
         The bipartisan commission of inquiry found that while "there is strong evidence that Iran facilitated the transit of al-Qaeda members into and out of Afghanistan before 9/11... we have found no evidence that Iran or Hezbollah was aware of the planning for what later became the 9/11 attack."
          The report added: "At the time of their travel through Iran, the al-Qaeda operatives themselves were probably not aware of the specific details of their future operation."
          The Washington Post noted that while it might be "technically correct to say that Iran 'assisted' in their travel," that did not mean Tehran -- or Soleimani in particular -- was "knowingly assisting in what became the 9/11 attack."
          Moreover, 15 of the 19 September 11 hijackers were nationals of Saudi Arabia -- a Sunni monarchy and regional rival of Shia Iran.
          Pence went on, in an unusual series of a dozen tweets Friday, to list some of the "worst atrocities" attributed to Soleimani and carried out across a wide swath of the Middle East.
          Other Trump administration figures issued similar defences of the lethal attack on Soleimani.
          Thus, the State Department tweeted that "Qasem Soleimani was responsible for killing at least 603 US service members and maiming thousands more in Iraq." It said 17 per cent of the deaths of US personnel in Iraq from 2003 to 2011 could be attributed to the Quds Force under Soleimani. (AFP)
RCJ
01050329
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.