ETV Bharat / international

अमेरिका में ओमीक्रोन से हो रही हैं अधिक मौतें - ओमीक्रोन से अधिक मौतें

अमेरिका में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप की तुलना में ओमीक्रोन से अधिक मौतें हो रही हैं. पूरा विश्व कोरोना की कहर से इस वक्त लड़ रहा है.

etvbharat
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 11:07 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका में कोरोना वायरस (corona virus in america) के डेल्टा स्वरूप की तुलना में ओमीक्रोन स्वरूप (corona new variant omicron) से प्रतिदिन अधिक लोगों की मौत हो रही है (Omicron is causing more deaths in America) जबकि अगले कुछ दिन या सप्ताह में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

अमेरिका में मृतकों की सात दिन की औसत संख्या में नवंबर के मध्य से वृद्धि देखी जा रही है. बृहस्पतिवार को यह 2,267 तक पहुंच गई और सितंबर में 2,100 के आंकड़े को पार कर गई, जब डेल्टा स्वरूप अपने चरम पर था.

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, इरविन में जन स्वास्थ्य प्रोफेसर एंड्रयू नोयमर ने कहा, 'ओमीक्रोन के चलते हमें लाखों लोगों को खोना पड़ सकता है. इस बात पर चर्चा की जानी चाहिए कि हम क्या अलग कर सकते हैं और कितने लोगों के जीवन को बचा सकते हैं.'अमेरिका में कोविड-19 की वजह से 8,78,000 लोगों की मौत हो चुकी है और मृतकों की संख्या के मामले में वह शीर्ष पर है.

कोरोना महमारी का प्रकोप बढ़ रहा है. चीन के वैज्ञानिकों ने दक्षिण अफ्रीका में चमगादड़ों में एक नए प्रकार के कोरोनावायरस NeoCov का पता लगाया है. उन्होंने अपने अनुसंधान (रिसर्च) में दावा किया है कि इसमें उत्परिवर्तित (म्यूटेंट) की क्षमता अधिक है. वैज्ञानिकों ने नए कोरोना वायरस NeoCov को लेकर चेतावनी दी है कि यह ज्‍यादा संक्रामक है इससे संक्रमित 3 मरीजों में से 1 मरीज की मौत (Mortality Rate) हो सकती है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि इसकी क्षमता को और स्पष्टता की आवश्यकता है.

पढ़ें : Corona Update: पिछले 24 घंटे में ढाई लाख से कम आये नये मामले लेकिन हुई 871 मौतें

बायोरेक्सिव वेबसाइट पर प्रीप्रिंट के रूप में प्रकाशित एक नए स्टडी से पता चला है कि नियोकोव और इसके करीबी रिश्तेदार पीडीएफ-2180-सीओवी मनुष्यों को संक्रमित कर सकते हैं और इसके संक्रमण करने की रफ्तार और इस वायरस से मृत्युदर काफी ज्यादा है. हालांकि अभी तक इसका पीयर-रिव्यू नहीं किया गया है, यानी इस अनुसंधान की पूर्ण समीक्षा की जानी बाकी है.

वाशिंगटन : अमेरिका में कोरोना वायरस (corona virus in america) के डेल्टा स्वरूप की तुलना में ओमीक्रोन स्वरूप (corona new variant omicron) से प्रतिदिन अधिक लोगों की मौत हो रही है (Omicron is causing more deaths in America) जबकि अगले कुछ दिन या सप्ताह में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

अमेरिका में मृतकों की सात दिन की औसत संख्या में नवंबर के मध्य से वृद्धि देखी जा रही है. बृहस्पतिवार को यह 2,267 तक पहुंच गई और सितंबर में 2,100 के आंकड़े को पार कर गई, जब डेल्टा स्वरूप अपने चरम पर था.

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, इरविन में जन स्वास्थ्य प्रोफेसर एंड्रयू नोयमर ने कहा, 'ओमीक्रोन के चलते हमें लाखों लोगों को खोना पड़ सकता है. इस बात पर चर्चा की जानी चाहिए कि हम क्या अलग कर सकते हैं और कितने लोगों के जीवन को बचा सकते हैं.'अमेरिका में कोविड-19 की वजह से 8,78,000 लोगों की मौत हो चुकी है और मृतकों की संख्या के मामले में वह शीर्ष पर है.

कोरोना महमारी का प्रकोप बढ़ रहा है. चीन के वैज्ञानिकों ने दक्षिण अफ्रीका में चमगादड़ों में एक नए प्रकार के कोरोनावायरस NeoCov का पता लगाया है. उन्होंने अपने अनुसंधान (रिसर्च) में दावा किया है कि इसमें उत्परिवर्तित (म्यूटेंट) की क्षमता अधिक है. वैज्ञानिकों ने नए कोरोना वायरस NeoCov को लेकर चेतावनी दी है कि यह ज्‍यादा संक्रामक है इससे संक्रमित 3 मरीजों में से 1 मरीज की मौत (Mortality Rate) हो सकती है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि इसकी क्षमता को और स्पष्टता की आवश्यकता है.

पढ़ें : Corona Update: पिछले 24 घंटे में ढाई लाख से कम आये नये मामले लेकिन हुई 871 मौतें

बायोरेक्सिव वेबसाइट पर प्रीप्रिंट के रूप में प्रकाशित एक नए स्टडी से पता चला है कि नियोकोव और इसके करीबी रिश्तेदार पीडीएफ-2180-सीओवी मनुष्यों को संक्रमित कर सकते हैं और इसके संक्रमण करने की रफ्तार और इस वायरस से मृत्युदर काफी ज्यादा है. हालांकि अभी तक इसका पीयर-रिव्यू नहीं किया गया है, यानी इस अनुसंधान की पूर्ण समीक्षा की जानी बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.