वॉशिंगटन : अमेरिका में 46वें राष्ट्रपति के शपथ को लेकर लगभग 200,000 अमेरिकी झंडों के साथ रोशनी से नेशनल मॉल को सजाया गया है. यह सजावट नेशनल मॉल से कैपिटॉल बिल्डिंग तक की गई है.
बता दें कि जो बाइडेन-कमला हैरिस के शपथ ग्रहण समारोह की थीम अमेरिका यूनाइटेड है और अमेरिकी झंडों का प्रदर्शन उसी का हिस्सा है.
इसीक्रम में 1,91,500 अमेरिकी झंडों को 56 स्तंभों में लगाया गया है, इसे 'फील्ड ऑफ फ्लैग्स' कहा जाता है. स्तंभों को सभी 50 राज्यों और अमेरिकी क्षेत्रों के प्रतीक के साथ डिजाइन किया गया है. सोमवार की रात इसका प्रदर्शन किया गया. यह झंडे उन लाखों लोगों की याद दिलाते हैं, जिनकी कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई थी.
इस बारे में राष्ट्रपति उद्घाटन समिति (पीआईसी) का कहना है कि यह झंडे उन लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो वॉशिंगटन डीसी में होने वाले राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं ले पा रहे हैं. गौरतलब है कि अमेरिका में कोविड-19 महामारी से 23.9 मिलियन से अधिक लोगों के प्रभावित होने के साथ लगभग 4 लाख लोग मारे गए थे. राष्ट्रपति बाइडेन की उद्घाटन समिति ने कहा है कि लोग घरों में बैठकर आयोजन का आनंद उठा सकेंगे.