फ्लोरिडा : अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने फ्लोरिडा के केप कनवरल में जॉन एफ केनेडी स्पेस सेंटर से नासा-स्पेसएक्स डेमो-2 मिशन (NASA-SpaceX Demo-2 mission) सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है.
नौ साल में पहली बार अपनी धरती से स्पेस (अंतरिक्ष) में एस्ट्रोनोटस (Astronauts) भेजे हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले गत 28 मई को नासा और स्पेसएक्स ने खराब मौसम के कारण बुधवार को दो एस्ट्रोनॉट (अंतरिक्ष यात्रियों) के ऐतिहासिक लॉन्च को स्थगित कर दिया था. फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से यह प्रक्षेपण किया जाना था.
एक समाचार एजेंसी ने नासा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के हवाले से बताया था कि खराब मौसम के चलते लॉन्च को स्थगित किया गया है.
अहम बात यह है कि 2011 के बाद ऐसा पहली बार होगा जबकि चालक दल मिशन के यूएस अंतरिक्ष यात्री अमेरिकी धरती से स्वदेशी रॉकेट से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसबीएन) के लिए प्रस्थान करेंगे.
स्पेसएक्स ने कहा कि लॉन्च को इसलिए टाला गया क्योंकि मौसम फ्लाइट पाथ के अनुरुप नहीं था.