ETV Bharat / international

अमेरिका ने रचा इतिहास, स्पेस एक्स-नासा का ह्यूमन स्पेस मिशन लॉन्च - astronauts

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने फ्लोरिडा के केप कनवरल में जॉन एफ केनेडी स्पेस सेंटर से नासा-स्पेसएक्स डेमो-2 मिशन (NASA-SpaceX Demo-2 mission) सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

nasa-successfully-launches-spacex-dragon-capsule
ताजा तस्वीर
author img

By

Published : May 31, 2020, 6:22 AM IST

Updated : May 31, 2020, 10:44 AM IST

फ्लोरिडा : अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने फ्लोरिडा के केप कनवरल में जॉन एफ केनेडी स्पेस सेंटर से नासा-स्पेसएक्स डेमो-2 मिशन (NASA-SpaceX Demo-2 mission) सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है.

ट्रंप का संबोधन

नौ साल में पहली बार अपनी धरती से स्पेस (अंतरिक्ष) में एस्ट्रोनोटस (Astronauts) भेजे हैं.

nasa-successfully-launches-spacex-dragon-capsule
स्पेस एक्स लॉन्च

गौरतलब है कि इससे पहले गत 28 मई को नासा और स्पेसएक्स ने खराब मौसम के कारण बुधवार को दो एस्ट्रोनॉट (अंतरिक्ष यात्रियों) के ऐतिहासिक लॉन्च को स्थगित कर दिया था. फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से यह प्रक्षेपण किया जाना था.

एक समाचार एजेंसी ने नासा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के हवाले से बताया था कि खराब मौसम के चलते लॉन्च को स्थगित किया गया है.

अहम बात यह है कि 2011 के बाद ऐसा पहली बार होगा जबकि चालक दल मिशन के यूएस अंतरिक्ष यात्री अमेरिकी धरती से स्वदेशी रॉकेट से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसबीएन) के लिए प्रस्थान करेंगे.

nasa-successfully-launches-spacex-dragon-capsule
स्पेस एक्स-नासा का ह्यूमन स्पेस मिशन लॉन्च

स्पेसएक्स ने कहा कि लॉन्च को इसलिए टाला गया क्योंकि मौसम फ्लाइट पाथ के अनुरुप नहीं था.

फ्लोरिडा : अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने फ्लोरिडा के केप कनवरल में जॉन एफ केनेडी स्पेस सेंटर से नासा-स्पेसएक्स डेमो-2 मिशन (NASA-SpaceX Demo-2 mission) सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है.

ट्रंप का संबोधन

नौ साल में पहली बार अपनी धरती से स्पेस (अंतरिक्ष) में एस्ट्रोनोटस (Astronauts) भेजे हैं.

nasa-successfully-launches-spacex-dragon-capsule
स्पेस एक्स लॉन्च

गौरतलब है कि इससे पहले गत 28 मई को नासा और स्पेसएक्स ने खराब मौसम के कारण बुधवार को दो एस्ट्रोनॉट (अंतरिक्ष यात्रियों) के ऐतिहासिक लॉन्च को स्थगित कर दिया था. फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से यह प्रक्षेपण किया जाना था.

एक समाचार एजेंसी ने नासा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के हवाले से बताया था कि खराब मौसम के चलते लॉन्च को स्थगित किया गया है.

अहम बात यह है कि 2011 के बाद ऐसा पहली बार होगा जबकि चालक दल मिशन के यूएस अंतरिक्ष यात्री अमेरिकी धरती से स्वदेशी रॉकेट से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसबीएन) के लिए प्रस्थान करेंगे.

nasa-successfully-launches-spacex-dragon-capsule
स्पेस एक्स-नासा का ह्यूमन स्पेस मिशन लॉन्च

स्पेसएक्स ने कहा कि लॉन्च को इसलिए टाला गया क्योंकि मौसम फ्लाइट पाथ के अनुरुप नहीं था.

Last Updated : May 31, 2020, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.