ETV Bharat / international

अमेरिकी नौसेना चालक दल के 10 प्रतिशत से अधिक सदस्य संक्रमित

अमेरिका के यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट विमान वाहक पोत के चालक दल के 4,800 सदस्यों में से 10 प्रतिशत से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और 3,673 लोग संक्रमण मुक्त पाए गए हैं. पढे़ं खबर विस्तार से...

more-than-10-percent-of-us-carrier-crew-test-positive
नौसेना
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 3:51 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट विमान वाहक पोत के चालक दल के 4,800 सदस्यों में से 10 प्रतिशत से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

नौसेना ने संक्रमण से ठीक से नहीं निबटने को लेकर नौसेना प्रमुख के इस्तीफे के कुछ दिनों बाद यह जानकारी दी है. अमेरिकी नौसेना के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, 'चालक दल के 92 प्रतिशत सदस्यों की जांच की गई है.'

अब तक 550 लोग संक्रमित हैं और 3,673 लोग संक्रमण मुक्त पाए गए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि 3,696 लोगों को गुआम में उपलब्ध बैरेक और होटलों में ले जाया गया है. पोत को गुआम में खड़ा किया गया है.

पोत के कैप्टन ब्रेट क्रोजियर ने पत्र लिखकर पोत में संक्रमण के कारण गंभीर हालात की जानकारी दी थी और आरोप लगाया था कि पेंटागन इस ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रहा. यह पत्र मीडिया में लीक हो गया था. इसके बाद क्रोजियर को पद से हटा दिया गया था.

पढे़ं : मुसलमानों को जहालत की ओर धकेलने वाली तबलीगी जमात पर लगे पूर्ण प्रतिबंध : तसलीमा नसरीन

विमान वाहक पोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट पर कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने और फिर उसके कप्तान को हटाने के बाद उठे सवालों के बीच अमेरिका के नौसेना प्रमुख थॉमस मोडली ने गत मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था.

वॉशिंगटन : अमेरिका के यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट विमान वाहक पोत के चालक दल के 4,800 सदस्यों में से 10 प्रतिशत से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

नौसेना ने संक्रमण से ठीक से नहीं निबटने को लेकर नौसेना प्रमुख के इस्तीफे के कुछ दिनों बाद यह जानकारी दी है. अमेरिकी नौसेना के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, 'चालक दल के 92 प्रतिशत सदस्यों की जांच की गई है.'

अब तक 550 लोग संक्रमित हैं और 3,673 लोग संक्रमण मुक्त पाए गए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि 3,696 लोगों को गुआम में उपलब्ध बैरेक और होटलों में ले जाया गया है. पोत को गुआम में खड़ा किया गया है.

पोत के कैप्टन ब्रेट क्रोजियर ने पत्र लिखकर पोत में संक्रमण के कारण गंभीर हालात की जानकारी दी थी और आरोप लगाया था कि पेंटागन इस ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रहा. यह पत्र मीडिया में लीक हो गया था. इसके बाद क्रोजियर को पद से हटा दिया गया था.

पढे़ं : मुसलमानों को जहालत की ओर धकेलने वाली तबलीगी जमात पर लगे पूर्ण प्रतिबंध : तसलीमा नसरीन

विमान वाहक पोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट पर कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने और फिर उसके कप्तान को हटाने के बाद उठे सवालों के बीच अमेरिका के नौसेना प्रमुख थॉमस मोडली ने गत मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.