ETV Bharat / international

पेंस ने विश्व नेताओं से ईरान के विरोध में खड़े होने की अपील की

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 11:32 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 4:38 AM IST

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने विश्व नेताओं से ईरान के खिलाफ खड़े होने की अपील की है.

etvbharat
माइक पेंस

यरुशलम : अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने विश्व नेताओं से ईरान के खिलाफ खड़े होने की अपील की है. यहां 'वर्ल्ड हॉलकास्ट फोरम' में मौजूद प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पेंस ने गुरुवार को कहा कि दुनिया भर में यहूदी विरोधी घृणित धारा को उजागर करें और उसका मुकाबला करें.'

उन्होंने कहा, 'इसी जज्बे से हमें यहूदी विरोध को हवा देने वाले प्रमुख देश के खिलाफ खड़ा होना होगा, उस एक सरकार के खिलाफ खड़ा होना होगा जो हॉलकास्ट (द्वितीय विश्वयुद्ध में यहूदियों का जनसंहार) को राज्य की नीति के तहत इनकार करती है और इजराइल को मानचित्र से मिटाने की बात करती है. दुनिया को मजबूती के साथ इस्लामिक गणराज्य ईरान के खिलाफ खड़ा होना होगा.'

पेंस की टिप्पणी का इजराइली श्रोताओं ने पुरजोर तरीके से समर्थन किया. इजराइल, ईरान को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है.

ये भी पढ़ें-परमाणु समझौते पर ईरान और अमेरिका को एक साथ ला सकता है भारत : जवाद जरीफ

अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने भावुक होकर हॉलकास्ट के पीड़ितों और जिंदा बच गए लोगों के बारे में बताया. बता दें कि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नाजियों और उनके सहयोगियों ने करीब 60 लाख यहूदियों को मौत के घाट उतार दिया था.

उन्होंने कहा, 'आज हम यहां एकत्र हुए हैं, करीब 50 देश यरुशलम में मजबूती से एक आवाज में कहने के लिए एकत्र हुए हैं कि 'दोबारा नहीं.'

यरुशलम : अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने विश्व नेताओं से ईरान के खिलाफ खड़े होने की अपील की है. यहां 'वर्ल्ड हॉलकास्ट फोरम' में मौजूद प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पेंस ने गुरुवार को कहा कि दुनिया भर में यहूदी विरोधी घृणित धारा को उजागर करें और उसका मुकाबला करें.'

उन्होंने कहा, 'इसी जज्बे से हमें यहूदी विरोध को हवा देने वाले प्रमुख देश के खिलाफ खड़ा होना होगा, उस एक सरकार के खिलाफ खड़ा होना होगा जो हॉलकास्ट (द्वितीय विश्वयुद्ध में यहूदियों का जनसंहार) को राज्य की नीति के तहत इनकार करती है और इजराइल को मानचित्र से मिटाने की बात करती है. दुनिया को मजबूती के साथ इस्लामिक गणराज्य ईरान के खिलाफ खड़ा होना होगा.'

पेंस की टिप्पणी का इजराइली श्रोताओं ने पुरजोर तरीके से समर्थन किया. इजराइल, ईरान को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है.

ये भी पढ़ें-परमाणु समझौते पर ईरान और अमेरिका को एक साथ ला सकता है भारत : जवाद जरीफ

अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने भावुक होकर हॉलकास्ट के पीड़ितों और जिंदा बच गए लोगों के बारे में बताया. बता दें कि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नाजियों और उनके सहयोगियों ने करीब 60 लाख यहूदियों को मौत के घाट उतार दिया था.

उन्होंने कहा, 'आज हम यहां एकत्र हुए हैं, करीब 50 देश यरुशलम में मजबूती से एक आवाज में कहने के लिए एकत्र हुए हैं कि 'दोबारा नहीं.'

Intro:Body:

पेंस ने विश्व नेताओं से ईरान के विरोध में खड़े होने की अपील की



यरुशलम, 23 जनवरी (एपी) अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने विश्व नेताओं से ईरान के खिलाफ खड़े होने की अपील की.



यहां 'वर्ल्ड हॉलकास्ट फोरम' में मौजूद प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पेंस ने गुरुवार को कहा कि दुनिया भर में यहूदी विरोधी घृणित धारा को उजागर करें और उसका मुकाबला करें.'



उन्होंने कहा, 'इसी जज्बे से हमें यहूदी विरोध को हवा देने वाले प्रमुख देश के खिलाफ खड़ा होना होगा, उस एक सरकार के खिलाफ खड़ा होना होगा जो हॉलकास्ट (द्वितीय विश्वयुद्ध में यहूदियों का जनसंहार) को राज्य की नीति के तहत इनकार करती है और इजराइल को मानचित्र से मिटाने की बात करती है. दुनिया को मजबूती के साथ इस्लामिक गणराज्य ईरान के खिलाफ खड़ा होना होगा.'



पेंस की टिप्पणी का इजराइली श्रोताओं ने पुरजोर तरीके से समर्थन किया. इजराइल, ईरान को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है.



अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने भावुक होकर हॉलकास्ट के पीड़ितों और जिंदा बच गए लोगों के बारे में बताया. बता दें कि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नाजियों और उनके सहयोगियों ने करीब 60 लाख यहूदियों को मौत के घाट उतार दिया था.



उन्होंने कहा, 'आज हम यहां एकत्र हुए हैं, करीब 50 देश यरुशलम में मजबूती से एक आवाज में कहने के लिए एकत्र हुए हैं कि 'दोबारा नहीं.'


Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 4:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.