ETV Bharat / international

नासा की नई दूरबीन को अंतरिक्ष में भेजने की योजना में विलंब

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (European Space Agency) ने कहा है कि प्रसिद्ध हब्बल वेधशाला की जगह लेने के लिए नासा की एक नई दूरबीन अंतरिक्ष में भेजने की योजना फिलहाल टाल दी गई है,

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 8:36 PM IST

नासा
नासा

बर्लिन : यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (European Space Agency) ने कहा है कि प्रसिद्ध हब्बल वेधशाला की जगह लेने के लिए नासा की एक नई दूरबीन (new NASA telescope ) अंतरिक्ष में भेजने की योजना फिलहाल टाल दी गई है, ताकि विशेषज्ञ फ्रेंच गुयाना स्थित उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में हुई घटना के बाद इसे पहुंची संभावित क्षति का पता लगा सकें.

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि तकनीशियन, जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन को एक लॉंच व्हीकल एडेप्टर से जोड़ने की तैयारी कर रहे थे, तभी एक क्लैंप बैंड ढीला हो गया, जिससे नाजुक दूरबीन हिल गई.

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा, '(अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी) नासा नीत गड़बड़ी समीक्षा बोर्ड ने जांच शुरू करने के लिए फौरन बैठक बुलाई और यह निर्धारित करने के लिए अतिरिक्त जांच की व्यवस्था की कि किसी कलपुर्जे को घटना में नुकसान नहीं पहुंचा हो.'

यह भी पढ़ें- इज़राइल ने 5 से 11 साल के बच्चों का कोविड-रोधी टीकाकरण शुरू किया

एजेंसी ने कहा कि दूरबीन को अब 22 दिसंबर से पहले एरियन 5 रॉकेट पर नहीं लगाया जा सकेगा, जबकि रॉकेट के प्रक्षेपण की मूल तारीख 18 दिसंबर है.

(पीटीआई भाषा)

बर्लिन : यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (European Space Agency) ने कहा है कि प्रसिद्ध हब्बल वेधशाला की जगह लेने के लिए नासा की एक नई दूरबीन (new NASA telescope ) अंतरिक्ष में भेजने की योजना फिलहाल टाल दी गई है, ताकि विशेषज्ञ फ्रेंच गुयाना स्थित उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में हुई घटना के बाद इसे पहुंची संभावित क्षति का पता लगा सकें.

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि तकनीशियन, जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन को एक लॉंच व्हीकल एडेप्टर से जोड़ने की तैयारी कर रहे थे, तभी एक क्लैंप बैंड ढीला हो गया, जिससे नाजुक दूरबीन हिल गई.

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा, '(अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी) नासा नीत गड़बड़ी समीक्षा बोर्ड ने जांच शुरू करने के लिए फौरन बैठक बुलाई और यह निर्धारित करने के लिए अतिरिक्त जांच की व्यवस्था की कि किसी कलपुर्जे को घटना में नुकसान नहीं पहुंचा हो.'

यह भी पढ़ें- इज़राइल ने 5 से 11 साल के बच्चों का कोविड-रोधी टीकाकरण शुरू किया

एजेंसी ने कहा कि दूरबीन को अब 22 दिसंबर से पहले एरियन 5 रॉकेट पर नहीं लगाया जा सकेगा, जबकि रॉकेट के प्रक्षेपण की मूल तारीख 18 दिसंबर है.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.