ETV Bharat / international

अलगाववादी सीनेटरों से जुड़ी अपनी टिप्पणी के लिए बिडेन ने माफी मांगी

पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने अलगाववादी सिनेटरों से जुड़ी अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. जानें क्या है पूरा मामला......

पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 12:08 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने अलगाववादी सांसदों का समर्थन करने वाली अपनी टिप्पणी के लिए आखिरकार शनिवार को माफी मांग ली. बिडेन 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवारों में शामिल हैं.

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान उपराष्ट्रपति रहे बिडेन पिछले महीने उस वक्त विवाद में घिर गए थे, जब उन्होंने दिवंगत सिनेटर जेम्स इस्टलैंड और हर्मन तलमाडगे के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों पर बयान दिया था. दरअसल, इन दोनों सिनेटरों ने नस्लवादी नीतियों का समर्थन किया था.

पढ़ें: दो दिनों के भारत दौरे पर आएंगे UAE के विदेशमंत्री, जानें मकसद

बिडेन ने टिप्पणी में कहा था कि इस्टलैंड ने कभी मुझे 'ब्वॉय' नहीं कहा, वह मुझे हमेशा 'बेटा' कहा करते थे. उनकी इस टिप्पणी के बाद अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के कई दावेदारों ने उनके बयान की आलोचना की थी.

बिडेन अपने बयान पर अडिग रहे और माफी मांगने से इनकार कर दिया था, लेकिन आखिरकार शनिवार को उन्होंने माफी मांग ली.

दक्षिण कैरोलीना में अपने भाषण के दौरान बिडेन ने कहा कुछ सप्ताह पहले बयान देकर मैंने गलत किया. इससे ऐसी धारणा बनी कि मैंने उन सबकी तारीफ की, जिनका मैं अक्सर विरोध करता था. निश्चित तौर पर मुझे इसका अफसोस है. मेरे बयान से कोई आहत हुआ हो तो इसका मुझे अफसोस है.

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने अलगाववादी सांसदों का समर्थन करने वाली अपनी टिप्पणी के लिए आखिरकार शनिवार को माफी मांग ली. बिडेन 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवारों में शामिल हैं.

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान उपराष्ट्रपति रहे बिडेन पिछले महीने उस वक्त विवाद में घिर गए थे, जब उन्होंने दिवंगत सिनेटर जेम्स इस्टलैंड और हर्मन तलमाडगे के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों पर बयान दिया था. दरअसल, इन दोनों सिनेटरों ने नस्लवादी नीतियों का समर्थन किया था.

पढ़ें: दो दिनों के भारत दौरे पर आएंगे UAE के विदेशमंत्री, जानें मकसद

बिडेन ने टिप्पणी में कहा था कि इस्टलैंड ने कभी मुझे 'ब्वॉय' नहीं कहा, वह मुझे हमेशा 'बेटा' कहा करते थे. उनकी इस टिप्पणी के बाद अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के कई दावेदारों ने उनके बयान की आलोचना की थी.

बिडेन अपने बयान पर अडिग रहे और माफी मांगने से इनकार कर दिया था, लेकिन आखिरकार शनिवार को उन्होंने माफी मांग ली.

दक्षिण कैरोलीना में अपने भाषण के दौरान बिडेन ने कहा कुछ सप्ताह पहले बयान देकर मैंने गलत किया. इससे ऐसी धारणा बनी कि मैंने उन सबकी तारीफ की, जिनका मैं अक्सर विरोध करता था. निश्चित तौर पर मुझे इसका अफसोस है. मेरे बयान से कोई आहत हुआ हो तो इसका मुझे अफसोस है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES12
US-BIDEN
Biden apologizes for comments defending segregationist senators
         Washington, Jul 7 (AFP) Former US Vice President Joe Biden, the frontrunner for the Democratic nomination in the 2020 presidential election, apologized on Saturday for comments supporting segregationist lawmakers that had been seized on by his opponents.
         A former Delaware senator who served under America's first black president Barack Obama, Biden stirred controversy last month when he said he'd "got things done" with the late southern senators James Eastland and Herman Talmadge, both of whom supported racist policies.
         Eastland "never called me 'boy,' he always called me 'son,'" Biden had said in remarks that sparked condemnation from several of his competitors seeking the Democratic nomination to face Republican President Donald Trump in next year's election.
         Biden had remained defiant and refused to apologize, but on Saturday reversed course.
         "Was I wrong a few weeks ago to somehow give the impression to people that I was praising those men who I successfully opposed, time and again? Well, yes, I was, and I regret it. And I'm sorry for any of the pain or misconception they may have caused anybody," Biden said during a speech in South Carolina.
         "Should that misstep define 50 years of my record for fighting for civil rights, racial justice in this country? I hope not," he said.
         Though he still polls at the top of the crowded Democratic field, Biden saw his standing slip following his first debate appearance in which California Senator Kamala Harris confronted him over racial issues.
         She accused him of opposing the busing of black students to schools in white neighborhoods during the 1970s as part of desegregation efforts, a standout moment during the debates which stretched over two nights.
         Polls released following the debates showed growing support for Harris, the only black female in the race, while Biden's fell.
         On Friday, Biden told CNN he was surprised by Harris's attack, but said he wasn't concerned because "the American people think they know me." (AFP)
RS
07070904
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.