नई दिल्ली : जेम्स पीबल (James Peebles), मिशेल मेयर (Michel Mayor) और डिडियर क्विलोज (Didier Queloz) को भौतिक विज्ञान का नोबेल पुरस्कार दिया गया है. 2019 के इस नोबेल का आधा हिस्सा जेम्स पीबल को, जबकि पुरस्कार का बाकी भाग मिशेल और डिडियर को संयुक्त रूप से दिया जाएगा.
नोबेल मिलने के बाद जेम्स पीबल (James Peebles) ने विज्ञान पढ़ने वाले युवाओं को सलाह दी. उन्होंने कहा, 'आपको इसे विज्ञान के प्रेम के लिए करना चाहिए ... आपको विज्ञान में प्रवेश करना चाहिए क्योंकि आप इससे मोहित हैं.'
इससे पहले सोमवार को साल 2019 में मेडिसिन का नोबेल ग्रेग एल सीमेंजा (Gregg. L Semenza), सर पीटर जे रैटक्लिफी (Sir Oeter J. Ratcliffe) और विलियम जी काएलिन जूनियर (William G. Kaelin Jr) को दिया गया.