ETV Bharat / international

'स्पेलिंग बी' से मिलती जुलती प्रतियोगिता में भारतीय-अमेरिकी छात्र विजयी - spellpundit spelling competition

अमेरिका की प्रतिष्ठित 'स्क्रिप्स स्पेलिंग बी' प्रतियोगिता को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया. इस दौरान स्क्रिप्स स्पेलिंग बी के तर्ज पर स्पेलपंडित प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें भारतीय मूल के अमेरिकी नवनीत मुरली ने बाजी मारी.

Breaking News
author img

By

Published : May 30, 2020, 6:25 PM IST

न्यूयॉर्क : अमेरिका की प्रतिष्ठित 'स्क्रिप्स स्पेलिंग बी' प्रतियोगिता की तर्ज पर आयोजित वर्तनी की एक नई प्रतियोगिता के पहले संस्करण में 14 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र विजई रहा.

न्यूजर्सी के एडिसन में रहने वाले आठवीं कक्षा के छात्र नवनीत मुरली ने 'खरोष्ठी' की सही वर्तनी बताकर 'स्पेलपंडित' प्रतियोगिता में बाजी मारी.

ETV BHARAT
स्क्रिप्स स्पेलिंग बी 2018 में मुरली को प्राप्त हुआ था पांचवा स्थान

प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर भी भारतीय मूल की आठवीं कक्षा की छात्रा रही. निधि अचंता ने दूसरा स्थान और छठी कक्षा के हरिनि लोगान ने तीसरा स्थान हासिल किया.

'स्पेलपंडित' के सहसंस्थापक सौरव देसाई ने मुरली को विजेता घोषित किया.

प्रतिष्ठित 'स्क्रिप्स स्पेलिंग बी' प्रतियोगिता में कई साल से भारतीय-अमेरिकी छात्रों का कब्जा है. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण इस बार इस प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया है और द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ऐसा पहली बार हुआ है.

स्पेलपंडित नवनीत मुरली ने स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में छठी कक्षा में पांचवां और सातवीं कक्षा में 11वां स्थान हासिल किया था. मुरली को स्पेलपंडित प्रतियोगिता का विजेता बनने पर 3,000 डॉलर की पुरस्कार राशि मिली.

पढ़े-अमेरिका : हिरासत में हुई मौत के खिलाफ ह्वाइट हाउस के पास विरोध प्रदर्शन

मुरली ने कहा कि मुझे सभी शब्दों की वर्तनी पता थी, लेकिन मैं अति आत्मविश्वास से बचना चाहता था. आपको नहीं पता कि वर्तनी की ऐसी प्रतियोगिता में क्या हो सकता है क्योंकि शब्दकोश के बारे में कोई पूरी तरह नहीं जानता.

न्यूयॉर्क : अमेरिका की प्रतिष्ठित 'स्क्रिप्स स्पेलिंग बी' प्रतियोगिता की तर्ज पर आयोजित वर्तनी की एक नई प्रतियोगिता के पहले संस्करण में 14 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र विजई रहा.

न्यूजर्सी के एडिसन में रहने वाले आठवीं कक्षा के छात्र नवनीत मुरली ने 'खरोष्ठी' की सही वर्तनी बताकर 'स्पेलपंडित' प्रतियोगिता में बाजी मारी.

ETV BHARAT
स्क्रिप्स स्पेलिंग बी 2018 में मुरली को प्राप्त हुआ था पांचवा स्थान

प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर भी भारतीय मूल की आठवीं कक्षा की छात्रा रही. निधि अचंता ने दूसरा स्थान और छठी कक्षा के हरिनि लोगान ने तीसरा स्थान हासिल किया.

'स्पेलपंडित' के सहसंस्थापक सौरव देसाई ने मुरली को विजेता घोषित किया.

प्रतिष्ठित 'स्क्रिप्स स्पेलिंग बी' प्रतियोगिता में कई साल से भारतीय-अमेरिकी छात्रों का कब्जा है. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण इस बार इस प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया है और द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ऐसा पहली बार हुआ है.

स्पेलपंडित नवनीत मुरली ने स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में छठी कक्षा में पांचवां और सातवीं कक्षा में 11वां स्थान हासिल किया था. मुरली को स्पेलपंडित प्रतियोगिता का विजेता बनने पर 3,000 डॉलर की पुरस्कार राशि मिली.

पढ़े-अमेरिका : हिरासत में हुई मौत के खिलाफ ह्वाइट हाउस के पास विरोध प्रदर्शन

मुरली ने कहा कि मुझे सभी शब्दों की वर्तनी पता थी, लेकिन मैं अति आत्मविश्वास से बचना चाहता था. आपको नहीं पता कि वर्तनी की ऐसी प्रतियोगिता में क्या हो सकता है क्योंकि शब्दकोश के बारे में कोई पूरी तरह नहीं जानता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.