ETV Bharat / international

सौर ऊर्जा पर भारत के नेतृत्व से मिलता है भरोसा : संयुक्त राष्ट्र - संयुक्त राष्ट्र सौर ऊर्जा

संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना मोहम्मद ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत का नेतृत्व और उद्योगों का सौर ऊर्जा को अपनाना भरोसा देता है कि दुनिया जलवायु संबंधी लक्ष्यों को प्राप्त कर सकती है.

संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 4:30 PM IST

संयुक्त राष्ट्र: सौर ऊर्जा पर भारत का नेतृत्व और उद्योगों का सौर ऊर्जा को अपनाना यह भरोसा करने की एक वजह देता है कि दुनिया जलवायु संबंधी लक्ष्यों को प्राप्त कर सकती है.

संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना मोहम्मद ने यह बात कही. उन्होंने जोर देकर कहा कि कोविड-19 महामारी से बेहाल हुई अर्थव्यवस्थाओं को अब जब सरकारें पुन: खोल रही हैं तो ऐसे में आवश्यक है कि इसे पटरी पर उस तरीके से लाया जाए जो न केवल टिकाऊ, लचीला और निष्पक्ष हो, बल्कि रोजगारों से समृद्ध भी हो.

पढ़ें- लेह वायु सेना स्टेशन पर स्थापित हुई सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना

अमीना ने पिछले हफ्ते 'पीपल एंड क्लाइमेट- जस्ट ट्रांजिशन इन प्रैक्टिस' नाम के वेबिनार में जलवायु परिवर्तन से उबरने के वैश्विक प्रयासों को 'उत्साहजनक खबर' बताया.

उन्होंने कहा, 'उत्साहजनक खबर है: जापान और कोरिया गणराज्य समेत कुल 110 देशों ने 2050 तक कार्बन उत्सर्जन शून्य करने का संकल्प लिया है. चीन ने कहा है कि वह 2060 तक ऐसा करेगा. सौर ऊर्जा को लेकर भारत का नेतृत्व और उद्योगों द्वारा इस ऊर्जा को अपनाया जाना इस बात पर भरोसा करने का एक कारण देता है कि हम जलवायु संबंधी लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं.'

पढ़ें- आतंकवाद से दुनिया में विश्व युद्धों की तरह जनसंहार होने का खतरा: भारत

संयुक्त राष्ट्र: सौर ऊर्जा पर भारत का नेतृत्व और उद्योगों का सौर ऊर्जा को अपनाना यह भरोसा करने की एक वजह देता है कि दुनिया जलवायु संबंधी लक्ष्यों को प्राप्त कर सकती है.

संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना मोहम्मद ने यह बात कही. उन्होंने जोर देकर कहा कि कोविड-19 महामारी से बेहाल हुई अर्थव्यवस्थाओं को अब जब सरकारें पुन: खोल रही हैं तो ऐसे में आवश्यक है कि इसे पटरी पर उस तरीके से लाया जाए जो न केवल टिकाऊ, लचीला और निष्पक्ष हो, बल्कि रोजगारों से समृद्ध भी हो.

पढ़ें- लेह वायु सेना स्टेशन पर स्थापित हुई सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना

अमीना ने पिछले हफ्ते 'पीपल एंड क्लाइमेट- जस्ट ट्रांजिशन इन प्रैक्टिस' नाम के वेबिनार में जलवायु परिवर्तन से उबरने के वैश्विक प्रयासों को 'उत्साहजनक खबर' बताया.

उन्होंने कहा, 'उत्साहजनक खबर है: जापान और कोरिया गणराज्य समेत कुल 110 देशों ने 2050 तक कार्बन उत्सर्जन शून्य करने का संकल्प लिया है. चीन ने कहा है कि वह 2060 तक ऐसा करेगा. सौर ऊर्जा को लेकर भारत का नेतृत्व और उद्योगों द्वारा इस ऊर्जा को अपनाया जाना इस बात पर भरोसा करने का एक कारण देता है कि हम जलवायु संबंधी लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं.'

पढ़ें- आतंकवाद से दुनिया में विश्व युद्धों की तरह जनसंहार होने का खतरा: भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.