ETV Bharat / international

वैश्विक नेताओं ने राष्ट्रपति बाइडेन के साथ काम करने की जताई इच्छा - joe biden

जो बाइडेन के अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद दुनिया भर के नेताओं ने उन्हें बधाई दी और उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की. शपथ लेने के बाद बाइडेन ने भी दुनिया के साथ एक बार फिर काम करने का वादा किया था. पढ़ें दुनिया के नेताओं ने क्या है...

राष्ट्रपति बाइडेन
राष्ट्रपति बाइडेन
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 3:24 PM IST

वॉशिंगटन : विश्व नेताओं ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत करते हुए उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है. बाइडेन ने बुधवार को पद की शपथ लेने के बाद अमेरिका के संबंध साझेदारों के साथ सुधारने और दुनिया के साथ एक बार फिर काम करने का वादा किया था.

डेमोक्रेटिक पार्टी के 78 वर्षीय अनुभवी नेता ने अपने भाषण में कहा कि हम शांति, प्रगति और सुरक्षा के क्षेत्र में मजबूत और विश्वस्त साझेदार होंगे.

उन्होंने कहा कि अमेरिका की परीक्षा ली गई और हम मजबूत होकर उभरे हैं. हम अपने साझेदारों के साथ संबंधों में सुधार करेंगे और एक बार फिर दुनिया के साथ अपना मेल-जोल बढ़ाएंगे.

बाइडेन ने कहा, 'हम सिर्फ अपनी शक्ति के आधार पर नेतृत्व नहीं करेंगे, बल्कि उदाहरण पेश करेंगे और उसके आधार पर आगे चलेंगे. हम शांति, प्रगति और सुरक्षा के लिए मजबूत तथा विश्वस्त साझेदार साबित होंगे.'

बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के शपथ ग्रहण के बाद दुनिया भर के नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है.

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने दी बधाई
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन ने कहा, 'चार साल बाद, एक बार फिर यूरोप का ह्वाइट हाउस में एक दोस्त है.'

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने बाइडेन और हैरिस को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'यह दृढ़ विश्वास और समझ को वापस लाने और यूरोपीय संघ तथा अमेरिका के संबंधों को फिर से जीवंत करने का समय है.'

नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने इसे ट्रांस-अटलांटिक एलायंस के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत बताया.

वहीं, पोप फ्रांसिस ने कहा कि गंभीर संकट के समय में दूरदर्शी और एकजुट प्रयासों की जरूरत है.

पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'जो बाइडेन को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं.'

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने भी उन्हें बधाई दी. उनके प्रवक्ता स्टीफन सेबर्ट ने उनके हवाले से कहा कि वह अमेरिका और जर्मनी के रिश्ते के एक नए अध्याय को लेकर उत्साहित हैं.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बधाई देने के साथ ही अमेरिका की पेरिस समझौते में वापसी का स्वागत किया. मैक्रों ने कहा, 'हम एकजुट हैं. हम मौजूदा चुनौतियों का सामना करने के लिए मजबूत होंगे. नए भविष्य के निर्माण के लिए मजबूत होंगे. पेरिस समझौते में आपका स्वागत है.'

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ, रक्षा, सुरक्षा तथा लोकतंत्र को बढ़ावा देने में, हमारे लक्ष्य समान हैं और हमारे राष्ट्र उन्हें हासिल करने के लिए एक-साथ काम करेंगे.

रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बाइडेन के कार्यभार संभालने के बाद अमेरिका और मॉस्को के बीच 'अधिक रचनात्मक' संबंध स्थापित करने की उम्मीद जताई.

चीन को दोनों देशों के बीच टकराव दूर होने की उम्मीद
बाइडेन के शपथ लेने से कुछ घंटे पहले, बीजिंग ने उम्मीद जताई थी कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में द्विपक्षीय संबंधों को पहुंची गंभीर क्षति को बाइडेन दूर करेंगे और चीन को तर्कसंगत और निष्पक्ष रूप से देखेंगे.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ कई दशकों की दोस्ती है और उनके साथ मिलकर वह अमेरिका और इजराइल के संबंध मजबूत करने को उत्साहित हैं.

रूहानी की ईरान पर से प्रतिबंध हटाने की अपील
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बाइडेन को बधाई देने के साथ ही उनसे अमेरिका को 2015 के परमाणु समझौते में वापस लाने और ईरान पर से प्रतिबंध हटाने की अपील भी की.

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि वह क्षेत्र और दुनिया में शांति और स्थिरता लाने के लिए बाइडेन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वह नए अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ 'हमारे देशों को सुरक्षित, अधिक समृद्ध और अधिक लचीला बनाने के लिए काम करेंगे.'

पढ़ें- जो बाइडेन : युवा सीनेटर से सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति तक का सफर

जापान के प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा ने बाइडेन को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'हमारे गठबंधन को सुदृढ़ करने और स्वतंत्र एवं मुक्त हिंद-प्रशांत के सपने को साकार करने के लिए मैं आपके और आपके दल के साथ काम करने को उत्साहित हूं.'

कुवैत, कतर, बहरीन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के नेताओं ने भी बाइडेन और हैरिस को बधाई दी. वहीं, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो ने ट्वीट किया, 'मैं अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन को सलाम करता हूं.'

वॉशिंगटन : विश्व नेताओं ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत करते हुए उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है. बाइडेन ने बुधवार को पद की शपथ लेने के बाद अमेरिका के संबंध साझेदारों के साथ सुधारने और दुनिया के साथ एक बार फिर काम करने का वादा किया था.

डेमोक्रेटिक पार्टी के 78 वर्षीय अनुभवी नेता ने अपने भाषण में कहा कि हम शांति, प्रगति और सुरक्षा के क्षेत्र में मजबूत और विश्वस्त साझेदार होंगे.

उन्होंने कहा कि अमेरिका की परीक्षा ली गई और हम मजबूत होकर उभरे हैं. हम अपने साझेदारों के साथ संबंधों में सुधार करेंगे और एक बार फिर दुनिया के साथ अपना मेल-जोल बढ़ाएंगे.

बाइडेन ने कहा, 'हम सिर्फ अपनी शक्ति के आधार पर नेतृत्व नहीं करेंगे, बल्कि उदाहरण पेश करेंगे और उसके आधार पर आगे चलेंगे. हम शांति, प्रगति और सुरक्षा के लिए मजबूत तथा विश्वस्त साझेदार साबित होंगे.'

बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के शपथ ग्रहण के बाद दुनिया भर के नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है.

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने दी बधाई
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन ने कहा, 'चार साल बाद, एक बार फिर यूरोप का ह्वाइट हाउस में एक दोस्त है.'

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने बाइडेन और हैरिस को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'यह दृढ़ विश्वास और समझ को वापस लाने और यूरोपीय संघ तथा अमेरिका के संबंधों को फिर से जीवंत करने का समय है.'

नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने इसे ट्रांस-अटलांटिक एलायंस के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत बताया.

वहीं, पोप फ्रांसिस ने कहा कि गंभीर संकट के समय में दूरदर्शी और एकजुट प्रयासों की जरूरत है.

पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'जो बाइडेन को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं.'

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने भी उन्हें बधाई दी. उनके प्रवक्ता स्टीफन सेबर्ट ने उनके हवाले से कहा कि वह अमेरिका और जर्मनी के रिश्ते के एक नए अध्याय को लेकर उत्साहित हैं.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बधाई देने के साथ ही अमेरिका की पेरिस समझौते में वापसी का स्वागत किया. मैक्रों ने कहा, 'हम एकजुट हैं. हम मौजूदा चुनौतियों का सामना करने के लिए मजबूत होंगे. नए भविष्य के निर्माण के लिए मजबूत होंगे. पेरिस समझौते में आपका स्वागत है.'

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ, रक्षा, सुरक्षा तथा लोकतंत्र को बढ़ावा देने में, हमारे लक्ष्य समान हैं और हमारे राष्ट्र उन्हें हासिल करने के लिए एक-साथ काम करेंगे.

रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बाइडेन के कार्यभार संभालने के बाद अमेरिका और मॉस्को के बीच 'अधिक रचनात्मक' संबंध स्थापित करने की उम्मीद जताई.

चीन को दोनों देशों के बीच टकराव दूर होने की उम्मीद
बाइडेन के शपथ लेने से कुछ घंटे पहले, बीजिंग ने उम्मीद जताई थी कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में द्विपक्षीय संबंधों को पहुंची गंभीर क्षति को बाइडेन दूर करेंगे और चीन को तर्कसंगत और निष्पक्ष रूप से देखेंगे.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ कई दशकों की दोस्ती है और उनके साथ मिलकर वह अमेरिका और इजराइल के संबंध मजबूत करने को उत्साहित हैं.

रूहानी की ईरान पर से प्रतिबंध हटाने की अपील
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बाइडेन को बधाई देने के साथ ही उनसे अमेरिका को 2015 के परमाणु समझौते में वापस लाने और ईरान पर से प्रतिबंध हटाने की अपील भी की.

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि वह क्षेत्र और दुनिया में शांति और स्थिरता लाने के लिए बाइडेन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वह नए अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ 'हमारे देशों को सुरक्षित, अधिक समृद्ध और अधिक लचीला बनाने के लिए काम करेंगे.'

पढ़ें- जो बाइडेन : युवा सीनेटर से सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति तक का सफर

जापान के प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा ने बाइडेन को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'हमारे गठबंधन को सुदृढ़ करने और स्वतंत्र एवं मुक्त हिंद-प्रशांत के सपने को साकार करने के लिए मैं आपके और आपके दल के साथ काम करने को उत्साहित हूं.'

कुवैत, कतर, बहरीन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के नेताओं ने भी बाइडेन और हैरिस को बधाई दी. वहीं, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो ने ट्वीट किया, 'मैं अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन को सलाम करता हूं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.