ETV Bharat / international

अमेरिका: मसाज पार्लर में गोलीबारी, आठ की मौत, संदिग्ध हिरासत में - firing in spa center at atlanta in usa

अटलांटा पुलिस प्रमुख रोडनी ब्रायंट ने बताया कि उत्तरपूर्वी अटलांटा में एक स्पा में तीन महिलाएं मारी गईं जबकि एक अन्य स्पा में एक और महिला मारी गई. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि ये चारों महिलाएं एशियाई थीं.

firing in spa center at atlanta
अमेरिका में मसाज पार्लर में गोलीबारी
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:41 AM IST

Updated : Mar 17, 2021, 11:13 AM IST

अटलांटा : अमेरिका के अटलांटा शहर के दो मसाज पार्लर और उपनगर में एक मसाज पार्लर में गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई. जिनमें कई एशियाई महिलाएं भी शामिल हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इस घटना के बाद दक्षिणपश्चिम जॉर्जिया में 21 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

अमेरिका में मसाज पार्लर में गोलीबारी

अटलांटा पुलिस प्रमुख रोडनी ब्रायंट ने बताया कि उत्तरपूर्वी अटलांटा में एक स्पा में तीन महिलाएं मारी गईं जबकि एक अन्य स्पा में एक और महिला मारी गई. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि ये चारों महिलाएं एशियाई थीं.

अटलांटा पुलिस के अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 50 मिनट पर एक स्पा में गोलीबारी की सूचना मिली, जहां तीन महिलाएं मृत पाई गई और उनके शरीर पर गोली लगने के निशान थे. अधिकारी घटनास्थल पर ही थे कि इतने में उन्हें एक और स्पा में गोलीबारी की सूचना मिली और वहां एक महिला मृत पाई गई. इससे पहले, शाम करीब पांच बजे अटलांटा से करीब 50 किलोमीटर उत्तर में एकवर्थ शहर में 'यंग्स एशियन मसाज पार्लर' में पांच लोगों को गोली लगने की सूचना मिली.

चेरोकी काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता कैप्टन जे बेकर ने बताया कि दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनमें से भी दो की मौत हो गई. बेकर ने बताया कि अधिकारियों ने अभी यह नहीं बताया है कि 'यंग्स एशियन मसाज पार्लर' में हमले में हताहत हुए लोग महिला थे या पुरुष या वे किस नस्ल के थे. अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी से कुछ मिनट पहले शाम करीब साढ़े चार बजे एकवर्थ गोलीबारी के एक संदिग्ध को निगरानी वीडियो में देखा गया. बेकर ने बताया कि वुडस्टॉक के रहने वाले रॉबर्ट आरोन लॉन्ग को हिरासत में लिया गया है.

पढ़ें: अमेरिका : शिकागो में पार्टी के दौरान गोलीबारी, दो लोगों की मौत, कई घायल

बेकर ने बताया कि उनका मानना है कि लॉन्ग अटलांटा गोलीबारी में भी शामिल है.

अटलांटा : अमेरिका के अटलांटा शहर के दो मसाज पार्लर और उपनगर में एक मसाज पार्लर में गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई. जिनमें कई एशियाई महिलाएं भी शामिल हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इस घटना के बाद दक्षिणपश्चिम जॉर्जिया में 21 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

अमेरिका में मसाज पार्लर में गोलीबारी

अटलांटा पुलिस प्रमुख रोडनी ब्रायंट ने बताया कि उत्तरपूर्वी अटलांटा में एक स्पा में तीन महिलाएं मारी गईं जबकि एक अन्य स्पा में एक और महिला मारी गई. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि ये चारों महिलाएं एशियाई थीं.

अटलांटा पुलिस के अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 50 मिनट पर एक स्पा में गोलीबारी की सूचना मिली, जहां तीन महिलाएं मृत पाई गई और उनके शरीर पर गोली लगने के निशान थे. अधिकारी घटनास्थल पर ही थे कि इतने में उन्हें एक और स्पा में गोलीबारी की सूचना मिली और वहां एक महिला मृत पाई गई. इससे पहले, शाम करीब पांच बजे अटलांटा से करीब 50 किलोमीटर उत्तर में एकवर्थ शहर में 'यंग्स एशियन मसाज पार्लर' में पांच लोगों को गोली लगने की सूचना मिली.

चेरोकी काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता कैप्टन जे बेकर ने बताया कि दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनमें से भी दो की मौत हो गई. बेकर ने बताया कि अधिकारियों ने अभी यह नहीं बताया है कि 'यंग्स एशियन मसाज पार्लर' में हमले में हताहत हुए लोग महिला थे या पुरुष या वे किस नस्ल के थे. अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी से कुछ मिनट पहले शाम करीब साढ़े चार बजे एकवर्थ गोलीबारी के एक संदिग्ध को निगरानी वीडियो में देखा गया. बेकर ने बताया कि वुडस्टॉक के रहने वाले रॉबर्ट आरोन लॉन्ग को हिरासत में लिया गया है.

पढ़ें: अमेरिका : शिकागो में पार्टी के दौरान गोलीबारी, दो लोगों की मौत, कई घायल

बेकर ने बताया कि उनका मानना है कि लॉन्ग अटलांटा गोलीबारी में भी शामिल है.

Last Updated : Mar 17, 2021, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.