वेस्ट हेम्पस्टीड (अमेरिका) : अमेरिका के वेस्ट हेम्पस्टीड में किराने की एक दुकान में मंगलवार को हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.
नसाउ काउंटी के पुलिस आयुक्त पैट्रिक राइडर ने कहा कि गोलीबारी में शामिल एक व्यक्ति दुकान में काम करता था, जो फरार है.
पढ़ें- डलास में खिलौना बंदूक लहराने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मारी गोली, मौत
राइडर ने कहा कि घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे वेस्ट हेम्पस्टीड में 'शॉप एंड शॉप' के प्रथम तल पर प्रबंधक के कार्यालय में हुई.