ETV Bharat / international

पूर्वोत्तर ब्राजील में क्रिसमस की सुबह गोलीबारी में पांच लोगों की मौत - Brazilian city of Fortaleza

क्रिसमस के जश्न के दौरान हुई गोलीबारी (firing during christmas celebration) में पांच लोगों की मौत हो गई. यह घटना ब्राजील के फोर्टलेजा शहर (Brazilian city of Fortaleza) की है.

गोलीबारी
गोलीबारी
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 10:14 AM IST

ब्रासीलिया : ब्राजील के फोर्टलेजा शहर (Brazilian city of Fortaleza) में फुटबॉल के मैदान पर क्रिसमस के जश्न के दौरान हुई गोलीबारी (firing during christmas celebration) में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, छह अन्य लोग घायल हो गए. सेअरा राज्य के जन सुरक्षा सचिवालय ने यह जानकारी दी.

एजेंसी के प्रेस कार्यालय ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय मीडिया का कहना है कि दो आपराधिक गुटों के बीच झगड़े के कारण यह गोलीबारी हुई होगी.

प्राधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से केवल दो की पहचान हो पाई है, जिनमें से एक की आयु 21 वर्ष और दूसरे की आयु 26 वर्ष है. अवैध हथियार रखने, चोरी का सामान मिलने और शांति भंग करने समेत विभिन्न अपराधों के तहत इन दोनों का नाम पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है.

(पीटीआई-भाषा)

ब्रासीलिया : ब्राजील के फोर्टलेजा शहर (Brazilian city of Fortaleza) में फुटबॉल के मैदान पर क्रिसमस के जश्न के दौरान हुई गोलीबारी (firing during christmas celebration) में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, छह अन्य लोग घायल हो गए. सेअरा राज्य के जन सुरक्षा सचिवालय ने यह जानकारी दी.

एजेंसी के प्रेस कार्यालय ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय मीडिया का कहना है कि दो आपराधिक गुटों के बीच झगड़े के कारण यह गोलीबारी हुई होगी.

प्राधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से केवल दो की पहचान हो पाई है, जिनमें से एक की आयु 21 वर्ष और दूसरे की आयु 26 वर्ष है. अवैध हथियार रखने, चोरी का सामान मिलने और शांति भंग करने समेत विभिन्न अपराधों के तहत इन दोनों का नाम पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.