वॉशिंगटन : अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (एफबीआई) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के अभियान में शामिल एक बस को कथित तौर पर निशाना बनाने के मामले की जांच शुरू की है. इसकी पुष्टि एजेंसी के एक अधिकारी ने की है.
रविवार को एफबीआई के प्रवक्ता मिशेल ली ने कहा कि एफबीआई सैन एंटोनियो घटना से अवगत हैं और जांच जारी है. यह घटना टेक्सास के ऑस्टिन में 29 अक्टूबर को राज्य के प्रारंभिक मतदान के अंतिम दिन घटी.
बाइडेन के रास्ते पर बाधक बनें ट्रंप समर्थक
सैन एंटोनियो से ऑस्टिन की यात्रा कर रही बस को राष्ट्रपति के समर्थकों ने निशाना बनाया. ट्रंप 2020 झंडे दिखाते हुए चिल्ला कर बाद में उन्होंने बाइडेन के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया.
सीएनएन की रिपोर्ट में सामने आई ये बात
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन के अभियान के एक अधिकारी ने इस घटना को 'बस को जबरदस्ती धीमा कराने और सड़क से नीचे उतारने का प्रयास' के रूप में वर्णित किया. अधिकारी ने कहा कि अभियान बस के आस-पास लगभग 100 वाहन थे.
ट्रंप ने वीडियो ट्वीट कर कही ये बात
वहीं इस घटना के एक दिन बाद शनिवार को ट्रंप ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे टेक्सास से प्यार है.
पढ़ें:आयोवा में बाइडेन से आगे हैं ट्रंप : मत सर्वेक्षण
वहीं, रविवार को एक रैली में राष्ट्रपति ने कहा कि यह कुछ ऐसा है, क्या आपने देखा कि हमारे लोग कैसे हैं, क्या आप जानते हैं कि वे कल उनकी बस की सुरक्षा कर रहे थे, क्योंकि वे अच्छे हैं.
ट्रंप की टिप्पणी पर बाइडेन की प्रतिक्रिया
वहीं ट्रंप की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए बाइडेन ने रविवार शाम टेक्सास में संवाददाताओं से कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं होता था. पहले ऐसा कोई राष्ट्रपति नहीं था, जिसने सोचा हो कि यह अच्छी बात है.