ETV Bharat / international

फेसबुक आपके पोस्ट पर मिलने वाले लाइक की संख्या को छिपा सकता है

author img

By

Published : Sep 4, 2019, 7:45 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:21 AM IST

फेसबुक में अब बड़ा बदलाव आने वाला है. फेसबुक से लाइक की संख्या जल्द ही इस आपके दोस्तों और अन्य यूजर को देखने को नहीं मिल पाएगी. जानें क्या है पूरा मामला....

प्रतीकात्मक चित्र.

सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक पर आपके पोस्ट को मिलने वाले लाइक की संख्या जल्द ही इस सोशल मीडिया साइट पर आपके दोस्तों और अन्य यूजर को देखने को नहीं मिल पाएगी. फेसबुक ने इस पर काम किये जाने के बारे में मंगलवार को पुष्टि की.

दरअसल, इस तरह के बदलाव तस्वीरों, वीडियो या कमेंट्स पर मिलने वाली 'लाइक की संख्या में दिलचस्पी को समाप्त कर देंगी और लोग पोस्ट की विषयवस्तु पर ध्यान केन्द्रित कर सकेंगे.

पढ़ें: गूगल ऑनलाईन जॉब सर्विस 'हायर' को 2020 में बंद करेगा

फेसबुक के मालिकाना हक वाले 'इंस्टाग्राम ने इस वर्ष की शुरूआत में घोषणा की थी कि वह वीडियो को देखने वालों की संख्या और उसे लाइक करने वालों की संख्या को कम से कम छह देशों में छिपाने का प्रयोग कर रहा है, जहां अकाउंट धारक तो लाइक की संख्या देख सकते हैं लेकिन बाकी लोग इसे नहीं देख सकेंगे.

सोशल नेटवर्किंग साइट के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा,'हम फेसबुक से लाइक की संख्या छिपाने पर विचार कर रहे हैं.'

सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक पर आपके पोस्ट को मिलने वाले लाइक की संख्या जल्द ही इस सोशल मीडिया साइट पर आपके दोस्तों और अन्य यूजर को देखने को नहीं मिल पाएगी. फेसबुक ने इस पर काम किये जाने के बारे में मंगलवार को पुष्टि की.

दरअसल, इस तरह के बदलाव तस्वीरों, वीडियो या कमेंट्स पर मिलने वाली 'लाइक की संख्या में दिलचस्पी को समाप्त कर देंगी और लोग पोस्ट की विषयवस्तु पर ध्यान केन्द्रित कर सकेंगे.

पढ़ें: गूगल ऑनलाईन जॉब सर्विस 'हायर' को 2020 में बंद करेगा

फेसबुक के मालिकाना हक वाले 'इंस्टाग्राम ने इस वर्ष की शुरूआत में घोषणा की थी कि वह वीडियो को देखने वालों की संख्या और उसे लाइक करने वालों की संख्या को कम से कम छह देशों में छिपाने का प्रयोग कर रहा है, जहां अकाउंट धारक तो लाइक की संख्या देख सकते हैं लेकिन बाकी लोग इसे नहीं देख सकेंगे.

सोशल नेटवर्किंग साइट के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा,'हम फेसबुक से लाइक की संख्या छिपाने पर विचार कर रहे हैं.'

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 1:14 HRS IST




             
  • फेसबुक आपके पोस्ट पर मिलने वाले ‘लाइक’ की संख्या को छिपा सकता है



सैन फ्रांसिस्को,तीन सितंबर (एएफपी) फेसबुक पर आपके पोस्ट को मिलने वाले ‘‘लाइक’’ की संख्या जल्द ही इस सोशल मीडिया साइट पर आपके दोस्तों और अन्य यूजर को देखने को नहीं मिल पाएगी। फेसबुक ने इस पर काम किये जाने के बारे में मंगलवार को पुष्टि की। 



दरअसल, इस तरह के बदलाव तस्वीरों, वीडियो या कमेंट्स पर मिलने वाली ‘‘लाइक’’ की संख्या में दिलचस्पी को समाप्त कर देंगी और लोग पोस्ट की विषयवस्तु पर ध्यान केन्द्रित कर सकेंगे।







फेसबुक के मालिकाना हक वाले ‘इंस्टाग्राम’ ने इस वर्ष की शुरूआत में घोषणा की थी कि वह वीडियो को देखने वालों की संख्या और उसे लाइक करने वालों की संख्या को कम से कम छह देशों में छिपाने का प्रयोग कर रहा है, जहां अकाउंट धारक तो लाइक की संख्या देख सकते हैं लेकिन बाकी लोग इसे नहीं देख सकेंगे।



सोशल नेटवर्किंग साइट के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा,‘‘हम फेसबुक से लाइक की संख्या छिपाने पर विचार कर रहे हैं।’’ 



एएफपी शोभना सुभाष सुभाष 0409 0115 सैनफ्रांसिस्को


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.