सेंटियागो (चिली) : दक्षिण अमेरिकी देश चिली में हफ्ते में दूसरी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया है. भूकंप के जबरदस्त झटके से उत्तर चिली में लगे हैं.
भूकंप के शक्तिशाली झटके के संबंध में अमेरिकी भूगर्भ सर्वे ने कहा कि भूकंप का केंद्र देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में ओवाले के आस पास था . यह स्थान राजधानी सेंटियागो से 400 किलोमीटर दूर उत्तर में है. इसने बताया कि भूकंप 30.7 किलोमीटर की गहरायी में आया था.
चिली के राष्ट्रीय आपात कार्यालय ने बताया कि इस भूकंप के कारण किसी के घायल होने अथवा संपत्ति नुकसान की सूचना नहीं है.
इससे पहले मंगलवार को भी देश में 6.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था और इसमें किसी तरह की क्षति नहीं हुई थी.